बदायूं: उधार न चुका पाने पर एजेंसी मालिक ने फंदा लगाकर दी जान
परिजन बोले- ट्रैक्टर कंपनी के कर्मचारी एजेंसी पर आकर कर रहे थे तकादा
बदायूं, अमृत विचार। उधारी न चुका पाने पर ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक ने फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। परिजनों ने ट्रैक्टर कंपनी के कर्मचारियों के ज्यादा दवाब बनाने पर आत्महत्या करने की बात कही। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है।
कोतवाली दातागंज क्षेत्र के गांव पापड़ हमजापुर निवासी जितेंद्र (40) पुत्र शिव सिंह ने कस्बा दातागंज निवासी लल्ला बाबू के साथ पार्टनरशिप में कस्बा म्याऊं में ट्रैक्टर एजेंसी खोली थी। जितेंद्र के परिजनों के अनुसार पुलिस ने कुछ दिन पहले उनके पार्टनर लल्ला बाबू को किसी मामले में जेल भेजा था। जितेंद्र ही एजेंसी चला रहे थे। जितेंद्र पर ज्यादा कर्ज हो गया था। जिसके चलते आठ दिन से ट्रैक्टर कंपनी के कर्मचारी ट्रैक्टर एजेंसी पर लगातार आ रहे थे। जितेंद्र पर ट्रैक्टर बेचने और उधारी के रुपये देने का दवाब बना रहे थे। जिसकी वजह से जितेंद्र अवसाद में आ गए और परेशान रहने लगे। गुरुवार रात अपने घर में किसी समय उन्होंने फंदा लगाकर जान दे दी। शुक्रवार सुबह लगभग छह बजे परिजनों ने फंदे पर शव देखा तो चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने तकादा करने आने वाले ट्रैक्टर कंपनी के कर्मचारियों को मौत का जिम्मेदार बताया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दातागंज कोतवाल गौरव विश्नोई ने बताया कि युवक का शव फंदे पर मिला था। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की ओर से तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।