बदायूं: उधार न चुका पाने पर एजेंसी मालिक ने फंदा लगाकर दी जान

परिजन बोले- ट्रैक्टर कंपनी के कर्मचारी एजेंसी पर आकर कर रहे थे तकादा

बदायूं: उधार न चुका पाने पर एजेंसी मालिक ने फंदा लगाकर दी जान

बदायूं, अमृत विचार। उधारी न चुका पाने पर ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक ने फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। परिजनों ने ट्रैक्टर कंपनी के कर्मचारियों के ज्यादा दवाब बनाने पर आत्महत्या करने की बात कही। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है।

कोतवाली दातागंज क्षेत्र के गांव पापड़ हमजापुर निवासी जितेंद्र (40) पुत्र शिव सिंह ने कस्बा दातागंज निवासी लल्ला बाबू के साथ पार्टनरशिप में कस्बा म्याऊं में ट्रैक्टर एजेंसी खोली थी। जितेंद्र के परिजनों के अनुसार पुलिस ने कुछ दिन पहले उनके पार्टनर लल्ला बाबू को किसी मामले में जेल भेजा था। जितेंद्र ही एजेंसी चला रहे थे। जितेंद्र पर ज्यादा कर्ज हो गया था। जिसके चलते आठ दिन से ट्रैक्टर कंपनी के कर्मचारी ट्रैक्टर एजेंसी पर लगातार आ रहे थे। जितेंद्र पर ट्रैक्टर बेचने और उधारी के रुपये देने का दवाब बना रहे थे। जिसकी वजह से जितेंद्र अवसाद में आ गए और परेशान रहने लगे। गुरुवार रात अपने घर में किसी समय उन्होंने फंदा लगाकर जान दे दी। शुक्रवार सुबह लगभग छह बजे परिजनों ने फंदे पर शव देखा तो चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने तकादा करने आने वाले ट्रैक्टर कंपनी के कर्मचारियों को मौत का जिम्मेदार बताया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दातागंज कोतवाल गौरव विश्नोई ने बताया कि युवक का शव फंदे पर मिला था। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की ओर से तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला