कासगंज: टैक्टर रोटावेटर में फसकर 45 वर्षीय किसान की मौत

खेत की जुताई करते समय हुआ दर्दनाक हादसा

कासगंज: टैक्टर रोटावेटर में फसकर 45 वर्षीय किसान की मौत

कासगंज, अमृत विचार। ट्रैक्टर रोटावेटर से खेत की जुताई कराते समय किसान रोटावेटर की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल हुए किसान को परिजन उपचार को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर किसान के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
 
अमांपुर थाना क्षेत्र के गांव अल्लीपुर निवासी 45 वर्षीय धर्मेद्र चौहान पुत्र रामलढ़ैते शुक्रवार की दोपहर को गांव के ही रहने वाले बंटी के ट्रैक्टर रोटावेटर से खेत की जुताई करने के लिए गए हुए थे। जुताई करते समय धर्मेंद्र चौहान रोटावेटर में फस गए। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल धर्मेंद्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही धर्मेंद्र के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए। जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। मृतक धर्मेंद्र के दो बेटे एक-एक बेटी है। बड़ा बेटा आशीष 16 वर्ष का, 14 वर्ष का बॉबी,12 वर्ष की बेटी प्रीति है। अमांपुर थाना प्रभारी चंचल सिरोही ने बताया कि अभी तक मृतक के परिवार की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल ट्रैक्टर और चालक की तलाश जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला