अम्बेडकरनगर : 14 टेबलों पर 31 राउंड में कल होगी Counting , तैयारियां पूरी
जनपद के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में सुबह आठ बजे से होगी मतों की गिनती, सुरक्षा व्यवस्था के किए गए हैं पुख्ता इंतजाम
कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में बीते 20 नवंबर को 425 बूथों पर 56.89 प्रतिशत हुआ था मतदान, कटेहरी को आज मिलेगा नया विधायक
अंबेडकरनगर, अमृत विचार। कटेहरी विधानसभा उप निर्वाचन की मतगणना को चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के साथ मतगणना स्थल राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण में समस्त तैयारियां पूर्ण पाई गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना कुल 14 टेबलों पर 31 राउंड में संपन्न होगी। इसके लिए कुल 56 कार्मिक लगाए गए हैं। मतगणना 23 नवंबर को पूर्वाह्न 8 बजे प्रारंभ होगी।
बता दें कि मतगणना कार्य सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में किया जाएगा। मतगणना की तैयारी के दृष्टिगत सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना के विभिन्न टेबलों, मीडिया सेंटर आदि में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला प्रशासन और राजनीतिक दलों ने मतगणना के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में 20 नवंबर को 425 बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ था। जहां पर कुल 4 लाख एक हजार 165 मतदाताओं को अपने मताधिकार का मौका मिला था। जिसमें से 56.89 फीसदी मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। शांतिपूर्ण मतदान के बाद सभी ईवीएम को इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में अद्र्धसैनिक बलों और पुलिस के जवानों की निगरानी में रखा गया है। अब सब की नजर 23 नवंबर को होने वाली मतगणना पर टिकी हुई हैं। यहां सुबह आठ बजे से 14 अलग-अलग टेबलों पर मतों की गणना होगी।
सबसे पहले पोस्टल बैलेट की होगी गिनती : सबसे पहले पोस्टल बैलेट के जरिए जिन लोगों ने मतदान किया था उनकी गिनती होगी। इसके बाद ईवीएम के मतों की गिनती का सिलसिला शुरू होगा। कुल 31 राउंड में मतों की गणना पूरी होगी और इसके बाद कटेहरी के नए विधायक की घोषणा कर दी जाएगी। परिणाम दोपहर तक आने की उम्मीद जताई जा रही है। जिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पांडे, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्याम देव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- Prayagraj News : पानी मे डूबकर बच्ची की मौत ,कोहराम