Barabanki News : 12 बीघा आलू की फसल बर्बाद, खराब दवा देने का आरोप

Barabanki News : 12 बीघा आलू की फसल बर्बाद, खराब दवा देने का आरोप

बाराबंकी: अमृत विचार : बीज शोधन की खराब दवा के छिड़काव से एक किसान की करीब 12 बीघा आलू की फसल बर्बाद हो गई। इसके चलते किसान की लागत में लगी हजारों रुपये की रकम डूब गई। किसान आलू की खराब फसल को खेत में जुतवाने को मजबूर है। किसान ने दवा विक्रेता के खिलाफ जिला प्रशासन को तहरीर दी है।

नसीरनगर निवासी मेघराज वर्मा पुत्र शिवशंकर वर्मा ने बीती 24 अक्टूबर को सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जकरिया स्थित अजय कुमार पुत्र बाबूलाल की दुकान से आलू बीज शोधन की दवा ली थी। पीड़ित किसान ने बीज शोधन कर बीती 27 अक्टूबर को आलू की बुआई कर दी, लेकिन पौधों का कल्ला आज नहीं निकला। पीड़ित किसान ने बीज शोधन के लिए लायी गयी दवा की शीशी को जब अन्य किसानों को दिखाया, तो लोगो ने बताया कि इंडीशन नामक यह दवा बीज शोधन की नही बल्कि ग्रोथ बढ़ाने की दवा है। वह भी बीती जून माह में इक्सपायर हो चुकी है। पीड़ित किसान द्वारा आलू को खोद कर देखा गया तो मात्र गांठ बनी हुई मिली।

जिसकी शिकायत को लेकर जब किसान दुकान पर पहुंचा तो दुकानदार अजय पुत्र बाबूलाल गंदी गंदी गंदी गालियां देते हुए अमादा फौजदारी हो गया। पीड़ित किसान ने सफदरगंज पुलिस सहित जिलाधिकारी एवं कृषि विभाग को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की। जमीन में जड़ें न फैलने व ऊपर कल्ला न आने से किसान का लाखों का नुकसान हो गया। किसान का आरोप है कि दुकान से बीज शोधन की खराब दवा दी गई। दवा के स्प्रे के बाद खेत में गाड़े गए बीज में अंदर की ओर न तो जड़ें निकलीं और न ही ऊपर की ओर कल्ला बढ़ा। वहीं पीड़ित किसान की तहरीर पर कृषि विभाग से आये नरेंद्र कुमार वर्मा ने नष्ट हुई फसल का जायजा लिया व आलू की क्यारियों को खोद कर देखा। उन्होंने कहा कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Prayagraj News : पानी मे डूबकर बच्ची की मौत ,कोहराम

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला