रुद्रपुर: अब अधिकारी-कार्मिकों को रखनी होगी बॉडी फिटनेस
रुद्रपुर, अमृत विचार। पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं जवानों की बॉडी फिटनेस को लेकर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने आदेशित किया कि शुक्रवार को पुलिस लाइन के अलावा अब पुलिस अधिकारी-कार्मिक योग एवं व्यायाम के माध्यम से स्वस्थ रहने का प्रयास करेंगे।
शुक्रवार को जिसका शुभारंभ खुद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने एसपी सिटी मनोज कत्याल, एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह और सीओ निहारिका के अलावा पुलिस जवानों के साथ पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में दौड़ कर किया। इस दौरान उन्होंने आदेशित किया कि प्रत्येक शुक्रवार को अधिकारी-कर्मचारियों के साथ व्यायाम व हर तरीके से स्वस्थ रहने का प्रयास किया जाएगा। बाकी दिनों में अधीनस्थ अपनी-अपनी दिनचर्या के मुताबिक व्यायाम कर सकते हैं।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस विभाग पर समाज की सुरक्षा के अलावा कानून व्यवस्था सुदृढ़ रहे। इसके लिए प्रत्येक अधिकारी-जवान अपने दायित्व का निर्वहन करता है। ऐसे में उनका स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है। ताकि मानसिक व शारीरिक क्षमता को बढ़ाया जाए। उनका मकसद केवल यह है कि पुलिस विभाग में दुरुस्त रखकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें और हर परिस्थिति को बेहतर ढंग से पूर्ण करें।
यह भी पढ़ें - टनकपुर: 25 अभ्यर्थियों की जिंदगी दांव पर लगा दी थी...दबोचा गया नशेड़ी चालक