फैक्ट्री की टंकी में मिली वेल्डर की लाश : दो दिन से पुलिस और परिजन तलाश रहे थे
अयोध्या, अमृत विचार। कैंट थाना के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में काम करने वाले वेल्डर का शव फैक्ट्री के भीतर स्थित टंकी में मिला है। परिवार और पुलिस उसकी 24 घंटे से तलाश में जुटी थी। मृतक रौनाही थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव का निवासी था। पुलिस ने एफएसएल टीम से घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन कराने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया है।
रौनाही थाना क्षेत्र के गांव सलारपुर का रहने वाला सगीर (44) पुत्र मेहंदी हरीपुर जलालाबाद स्थित औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री ओम एग्री में वेल्डिंग का काम करता था। बुधवार की सुबह वह घर से फैक्ट्री काम के लिए गया था, लेकिन फिर घर वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने तलाश शुरू की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। सूचना पुलिस को दिए जाने के बाद कैंट पुलिस ने गुरुवार को लापता मजदूर के भाई अकील की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर फैक्ट्री का चप्पा-चप्पा तलशवाया था लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। जिसके चलते सामने स्थित फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगलवाया था। फुटेज में सगीर सुबह फैक्ट्री में जाते तो दिखा लेकिन फिर वापस निकलते हुए नहीं दिखा था।
सुबह टंकी में देखी लाश तो दी सूचना
फैक्ट्री में काम करने वाले साथी मजदूरों ने शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे लापता मजदूर का शव फैक्ट्री परिसर स्थित पानी की टंकी में देखा तो मामले की जानकारी परिवार और पुलिस को दी। मृतक मजदूर का शव पानी की टंकी में सीधा पड़ा हुआ था और बाहर से केवल उसका सिर और बाल ही दिख रहा था। परिजनों की ओर से वारदात की आशंका जताए जाने के चलते पुलिस ने प्रारंभिक पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया तथा विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम बुला मौके की बारीकी से जांच कराई। हालांकि मौके से ऐसा कोई साक्ष्य नहीं दिखा जो वारदात की ओर इशारा कर रहा हो। जिसको लेकर पुलिस और परिवार की निगाह पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर केंद्रित हो गई।
रिपोर्ट में सामने आई है डूबने से मौत की बात
फैक्ट्री में वेल्डिंग का काम करने वाले मजदूर सगीर के शव का शुक्रवार को दूसरी पहर पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम में डूबने के चलते मौत की बात सामने आई है। उसके पेट में पानी मिला है और नाक से खून निकला पाया गया है। फिलहाल अभी पुलिस मामले के सभी पहलुओं की बारीकी से छानबीन में जुटी है और विस्तृत जानकारी के लिए उसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट के प्रति का इंतजार है।
हादसे पर भरोसा नहीं कर पा रहा परिवार
सागर के रिश्तेदार एडवोकेट रज्जब का कहना है कि अभी उनको पोस्टमार्टम रिपोर्ट की विस्तृत जानकारी नहीं मिली है। सगीर के ससुराल रौनाही में शादी थी जिसके चलते वह तीन दिन छुट्टी पर था। शादी में देने के लिए उसने सोने का झाला खरीदा था लेकिन दिया नहीं था। उसके कपड़ों के साथ जेवरात का डिब्बा मिला है लेकिन उसमें से जेवर गायब है। टंकी के पास कुछ संदिग्ध चीज मिली है आशंका है कि उनको कोई जहरीला पदार्थ खिलाया गया और फिर टंकी में ढकेला गया। अंतिम संस्कार के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अध्ययन करेंगे और फिर आगे के कदम का निर्णय लेंगे। प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौका मुआयना किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने के चलते मौत की बात सामने आई है। फैक्ट्री के कर्मचारी भी जांच में पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं। घटना के एक-एक पहलुओं की बारीकी से जांच कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें- Barabanki News : कृषि मंत्री का भरोसा, जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता