Kanpur: ट्रैफिक टीम वीआईपी ड्यूटी में मस्त, पूरा शहर महाजाम से पस्त, चौराहों पर हजारों वाहन एक-दूसरे में उलझे
कानपुर, अमृत विचार। पूरा शहर महाजाम से जूझ रहा है, ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी निभाने वाले वीआईपी ड्यूटी में मस्त रहे जबकि शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात की धज्जियां उड़ती रहीं। उलटी दिशा में आने से हजारों वाहन एक दूसरे में उलझे रहे।
शुक्रवार को सबसे ज्यादा टाटमिल चौराहा जाम से जूझता रहा जिसका जाम घंटाघर तक पहुंच गया। यहां दोनों ओर से वाहनों के उलटी दिशा में घुसने के कारण भीषण जाम लगा और देर शाम तक यहां हजारों वाहन फंसे रहे। यही हाल झकरकटी पुल से टाटमिल आने का था, यहां झकरकटी बस अड्डे के बाहर टीआई से लेकर सिपाही तक ट्रैफिक को ठीक करने का मोर्चा संभाले रहे लेकिन सब बेकार।
रोडवेज चालकों को डंडा लेकर आगे बढ़ाने की कोशिश होमगार्ड करते रहे लेकिन उनको कोई सुनने वाला नहीं था। यहां तक कि बस अड्डे के बाहर ट्रैफिक क्रेन खड़ी थी लेकिन उसका भी कोई खौफ नहीं था। टाटमिल चौराहे पर ट्रैफिक की टीम ऐसे मोबाइल लेकर बीच में खड़ी थी कि कोई भी परिंदा पर नहीं मार पाएगा और सब यातायात नियमों का पालन करेंगे लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं था।
इसी प्रकार पंडित होटल की ओर से मुरे कंपनी पुल से होते हुए माल रोड आने वाले वाहन घंटों फंसे रहे। ऐसे ही ज्यादातर चौराहों पर यातायात की टीम चालान करने में जुटी थी जबकि हजारों लोग जाम से जूझ रहे थे।
मैं वीआईपी ड्यूटी पर हूं
मैं वीआईपी ड़्यूटी पर हूं, कहीं जाम नहीं लग रहा है, कहीं कहीं दिक्कत है जिसे ठीक किया जा रहा है।- अर्चना सिंह, एडीसीपी ट्रैफिक
यह भी पढ़ें- Kanpur: बायोलॉजी के टीचर ने नाबालिग छात्रा से किया रेप, सीसीटीवी में बैड टच करते दिखा था, एफआईआर दर्ज