अयोध्या: सावधान! राम की पैड़ी पर चोरों का आतंक, दो को पुलिस ने पकड़ा
अयोध्या, अमृत विचार। राम मंदिर बनने के बाद यहां पर भारी संख्या में श्रद्धालु दिन प्रतिदिन आते रहते हैं। अयोध्या पहुंचने वाले लगभग प्रत्येक श्रद्धालुओं का मंतव्य रहता है कि पहले वह सरयू मैया का दर्शन पूजन व स्नान करें। उसके बाद रामपथ होते हुए हनुमानगढ़ी और राम मंदिर का दर्शन करना, लेकिन सरयू नदी से ही सटा हुआ राम पैड़ी भी घूमने टहलने के लिए प्रमुख स्पॉट हो गया है।
आपको बता दें राम की पैड़ी पर ही भव्य दीपोत्सव का आयोजन होता है। दीपोत्सव के दौरान सोशल मीडिया और न्यूज़ चैनल आदि विभिन्न माध्यमों से राम पैड़ी का दृश्य सभी देखते हैं और जब अयोध्या पहुंचते हैं तो रामपैड़ी टहलना घूमना उनके लिए एक अहम हिस्सा होता है। लेकिन यहां भीड़ बढ़ने के साथ-साथ यहां चोर उचक्के भी बहुत बढ़ गए हैं, जिससे आय दिन चोरी होती रहती है। चोर दिन रात अपनी फिराक में रहते हैं कि किसी श्रद्धालु की जेब काट ले और किसका माल लेकर फरार हो जाये।
आज सुबह श्रद्धालुओं का बैग उड़ाने दो चोर को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने उनके द्वारा चुराए गए पैसे, मोबाइल फोन व बैग भी बरामद किया। जिसे तुरंत वहां उपस्थित श्रद्धालुओं को मुहैया कराया गया। यह सभी वहीं श्रद्धालु है जो चोरी के बाद के निकट स्थित नएघाट चौकी पर अपनी शिकायत दर्ज कराये थे। आप भी अयोध्या आते हैं तो चोरों से सावधान रहें।
ये भी पढ़ें- फैक्ट्री की टंकी में मिली वेल्डर की लाश : दो दिन से पुलिस और परिजन तलाश रहे थे