कासगंज: नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 42 लाख रुपए, दो लोगों पर FIR
कासगंज, अमृत विचार: गंजडुंडवारा कस्बा निवासी एक व्यक्ति से समीक्षा अधिकारी बनवाने के नाम पर 42 लाख रुपए से अधिक की ठगी कर ली गई। पीड़ित द्वारा पुलिस में शिकायत करने पर काई कार्रवाई नहीं हुई तो उसने जनपद न्यायालय में शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दो नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कस्बा के थाना रोड निवासी दिनेश चंद्र का बसंत कुंज दिल्ली निवासी महेश चंद्र व मुकेश कुमार पुत्रगण कृष्णदत्त तिवारी के साथ जमीन की खरीद फरोस्त में गवाह बनने पर गहरी मित्रता हो गई। मेल-मिलाप बहुत बढ़ता चला गया। जिसके बाद दोनों लोगों ने झांसे मे लेकर पीड़ित के पुत्र शशांक की नौकरी लखनऊ में समीक्षा अधिकारी पद पर लगवाने के लिए 50 लाख रुपए में मांगे। वहीं पीड़ित ने अपने पुत्र की नौकरी लगवाने के लिए नौ लाख रुपया नगद सहित खाते के माध्यम से धीरे-धीरे 42 लाख साठ हजार रुपए दे दिए।
जब नौकरी नहीं लग सकी तो पैसे मांगने पर टाल-मटोल किए जाने से पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ और कोतवाली पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचा। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुई तो जनपद न्यायालय की शरण ली और न्याय की गुहार लगाई। आदेश के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- कासगंज: दूषित पोषाहार मिलने से मचा हड़कंप, गुस्साए लोगों ने वीडियो किया वायरल