Bareilly: रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, कई ट्रेनों के फेरे बढ़े

Bareilly: रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, कई ट्रेनों के फेरे बढ़े

बरेली, अमृत विचार : त्योहारी सीजन में 100 से अधिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन होने के बाद भी यात्रियों की भीड़ कम नहीं हो रही है। इससे यात्रियों को दिक्कत हो रही है। इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 20 स्पेशल ट्रेनों के संचालन में विस्तार किया है।

मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता के अनुसार चंडीगढ़ से गोरखपुर चलने वाली 04518, 04517 के दो फेरे, आनंद बिहार टर्मिनल से जयनगर चलने वाली 04060, 04059 और दिल्ली से डिब्रूगढ़ चलने वाली 04068,04067 के चार फेरे, आनंद बिहार टर्मिनल से गोरखपुर चलने वाली 04044, 04043 का एक फेरा बढ़ाया गया है।

साथ ही फिरोजपुर कैंट से पटना को चलने वाली 04678,04677 के दो फेरे बढ़ाए गए हैं। वहीं बरौनी से जम्मूतवी चलने वाली 04646, 04645 के दो फेरे बढ़ाए गए हैं। मुरादाबाद मंडल की कुल 20 ट्रेनों के फेरों में यात्रियों को राहत देने के लिए विस्तार किया गया है।

छठ पूजा को लेकर इन गाड़ियों को संचालन शुरू
छठ पूजा को लेकर रेलवे की ओर से बुधवार से 05045 लालकुआं-राजकोट विशेष गाड़ी, 05056 वाराणसी सिटी-लालकुआं विशेष गाड़ी, 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी, 09044 गोरखपुर-दहानू रोड विशेष गाड़ी, मऊ-कोलकाता विशेष गाड़ी, 01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष गाड़ी, 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी, 04043 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी, 01416 गोरखपुर-पुणे विशेष गाड़ी 05029 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी, 05003 गोरखपुर-दिल्ली विशेष गाड़ी, 03134 गोरखपुर-सियालदह विशेष गाड़ी, आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर विशेष गाड़ी, 01415 पुणे-गोरखपुर विशेष गाड़ी, 03133 सियालदह-गोरखपुर विशेष गाड़ी का संचालन शुरू कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: 32 साल की रंजिश...एक ही परिवार के चार सदस्यों की हो चुकी है हत्या, दहशत का माहौल 

ताजा समाचार

Fatehpur: पशु व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, चार लुटेरे गिरफ्तार, बरामद हुआ ये सामान...
कनाडा में हिंदू मंदिर के पुजारी निलंबित, 'हिंसक बयानबाजी' का लगा आरोप...वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई
Kanpur: तिरहे हत्याकांड में दोनों दोषियों को मिला आजीवन कारावास, दोनों को भरना होगा इतने रुपये का जुर्माना...
पीलीभीत: लापता ग्रामीण का तालाब में उतराता मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
'गाजियाबाद मुर्दाबाद...' अलीगढ़ में नेशनल हाईवे पर उतरे अधिवक्ता, लाठी चार्ज मामले में न्याय की मांग
SA vs IND : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चमक बिखेरने उतरेंगे भारत के दूसरी श्रेणी के स्टार संजू सैमसन-अभिषेक शर्मा