मुरादाबाद : बेटियों को आगे बढ़ाएं, देश भी बढ़ेगा...सामूहिक विवाह एवं सम्मान समारोह में बोले हिमाचल के राज्यपाल 

चैरिटेबल ट्रस्ट ‘आओ हाथ बढ़ाएं-एक पहल मदद की’ ओर से  खुशहालपुर स्थित बैंक्वेट हाल में ‘सामूहिक विवाह एवं सम्मान समारोह 

मुरादाबाद : बेटियों को आगे बढ़ाएं, देश भी बढ़ेगा...सामूहिक विवाह एवं सम्मान समारोह में बोले हिमाचल के राज्यपाल 

मुरादाबाद। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि अब बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं हैं। हरियाणा ऐसा राज्य था जहां लोग बेटियों को जन्म ही नहीं देना चाहते थे। आज वहां की बेटियां ओलंपिक पदक लेने का काम कर रही हैं। हाई स्कूल और इंटर बोर्ड का जब परीक्षाफल आता है तो आज भी समाचार पत्रों में यही छपता है- एक बार फिर बेटियां आगे। प्रधानमंत्री ने भी बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देकर बेटियों को आगे बढ़ाने का काम किया है।  

वह गुरुवार को महानगर के खुशहालपुर स्थित एक बैंक्वेट हाल में चैरिटेबल ट्रस्ट 'आओ हाथ बढ़ाएं-एक पहल मदद की' ओर से आयोजित सामूहिक विवाह एवं सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि थे।  उन्होंने लोगों से अपील किया कि आप लोग भी बेटियों को आगे बढ़ाएं, निःसंदेह इससे देश भी आगे बढ़ेगा।  उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यों के लिए सभी समाज को आगे आना चाहिए। समाज आगे बढ़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा। बेटियां आगे बढ़ेंगी तो देश की तरक्की होगी। राज्यपाल ने ऐसे समारोह के लिए ‘आओ हाथ बढ़ाएं-एक पहल मदद की’ चैरिटेबल ट्रस्ट को धन्यवाद दिया और ट्रस्ट की अध्यक्ष से कहा कि ऐसे आयोजन करती रहें। 

w

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने कहा कि आज जो बेटियां नया स्टार्टअप चालू करना चाहती हैं उन्हें एक करोड़ रुपए का लोन बिना किसी जमानतदार के मिल रहा है। इस तरह के कई कार्यक्रम बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए चल रहे हैं।  उन्होंने महानगर के प्रबुद्धजनों से कहा कि समाज के लिए कुछ करें। आप सभी की जिम्मेदारी है। सामूहिक विवाह समारोह बहुत बड़ा सामाजिक कदम है।  राज्यपाल की उपस्थिति से गुरुवार का दिन आर्थिक रूप से कमजोर 11 बेटियों के लिए खुशियां लेकर आया। इन बेटियों को न सिर्फ जीने का सहारा मिल गया बल्कि जीवन साथी भी। आयोजन में मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला अपनी पत्नी जानकी शुक्ला के साथ शामिल हुए।  

ट्रस्ट की अध्यक्ष गीतांजलि पांडेय ने बताया कि जिन बेटियों के लिए शादी समारोह का आयोजन किया गया था उनमें कुछ के मां-बाप ही इस दुनिया में नहीं थे। कुछ के पिता नहीं थे तो कुछ की मां नहीं थीं। कुछ बेटियां ऐसी थीं जिनके परिजन कोरोना संक्रमण काल में काल कवलित हो गए थे। ऐसी बेटियों के लिए जब ट्रस्ट के सदस्यों ने मां-पिता, मामा-मामी, भाई-बहन और दादा-दादी के साथ ही बुआ और फूफा भूमिका निभाई तो वह फफक कर रो पड़ीं। 

आयोजन में अति विशिष्ट अतिथि महापौर विनोद अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि मुरादाबाद शहर विधायक रितेश गुप्ता,  गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष मार्कंडेय मणि त्रिपाठी ने भी वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया। महानगर के प्रतिष्ठित लोगों ने अपने परिवार के साथ  इन बेटियों का कन्यादान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाईकोर्ट लखनऊ बेंच के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं ट्रस्ट के संरक्षक अनिल तिवारी ने की। संरक्षक राजेश रस्तोगी ने ट्रस्ट द्वारा कराए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। संरक्षक करनवीर सिंह ने ट्रस्ट की भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया। ट्रस्ट की अध्यक्ष गीतांजली पाण्डेय ने मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों के प्रति आभार जताया और बताया कि ट्रस्ट का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर तबके खासकर महिलाओं और बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सतत प्रयास करना है।

मंच संचालन की भूमिका डॉ. माधव शर्मा ने निभाई। पंडित केदारनाथ तिवारी ने मुख्य पुरोहित की जिम्मेदारी निभाई। आयोजन में ट्रस्ट की अध्यक्ष गीतांजली पांडेय के अलावा राघव रस्तोगी, नीता सक्सेना, सोतेंद्र गुर्जर, संजय मणि त्रिपाठी, संजय पाण्डेय, प्रबल पंत, अंकुर गुप्ता, रचित गुप्ता, सुमित सैनी, अनुज चौधरी, विजय शर्मा, सिद्धार्थ कौशिक, अंकुर अग्रवाल, प्रियंका भटनागर, उमा शर्मा, विशाल त्यागी, सनी सेठी एवं अनुभव मिश्रा आदि ने सहयोग दिया।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : जमीन कब्जाने में जेल गए कार्यकर्ता अब्दुल गनी के समर्थन में रुचि वीरा, पुलिस और मीडिया पर भड़कीं...जानें क्या कहा?

ताजा समाचार

Unnao: पीएनसी की आड़ लेकर लैंडमार्क में पहुंच रही सैकड़ों डंपर अवैध खनन की मिट्टी, कार्रवाई शून्य, जिम्मेदारों ने कहा ये...
Kanpur: युवती को वीडियो कॉल कर बात करते-करते युवक ने लगाई फांसी, परिजनों में मचा कोहराम
संतराम हत्याकांड : दो आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर, परिजनों ने एसपी से लगाई गुहार 
Kannauj: शौच को गई विक्षिप्त किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास; चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीण, पीड़िता को बचाया, आरोपी गिरफ्तार
Hit and Run : अज्ञात वाहन की टक्कर से पूर्व प्रधान की मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप 
ऑस्ट्रेलिया सरकार का फैसला, 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चे नहीं कर पाएंगे सोशल मीडिया का इस्तेमाल