बाराबंकी: ठेकेदारों की कमाई का जरिया बनीं पानी की टंकियां
धरातल पर दम तोड़ रही हर घर जल योजना
रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर जल धरातल पर दम तोड़ रही है। जल निगम द्वारा गांव में लाखों की लागत से बनवाई गई पानी की टंकियां ठेकेदारों की कमाई का जरिया बनी हुई हैं। हाल यह है कि पूरी गर्मी पानी की टंकी बंद पड़ी रही। ग्रामीणों को पानी की बूंद तक नसीब नहीं हुई। अब इन दिनों ठेकेदार टोटियां बदलकर मोटी कमाई कर रहे हैं।
मामला विकासखंड सूरतगंज के ग्राम जुरौंडा का है। यहां पर वर्ष 2020-21 में कार्यदाई संस्था जल निगम विभाग की ओर से लाखों की लागत से पानी की टंकी बनवाकर तैयार की गयी थी और एक दो बार ट्रायल करने के लिए चलाई भी गई। जिससे लोगों में आस जगी थी कि पानी के लिए अब इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। लेकिन पूरी गर्मी ग्रामीण पानी की किल्लत से जूझते रहे। तमाम शिकायतों के बावजूद समस्या का निराकरण नहीं हो पाया। अब सवाल इस बात का है कि टंकी की सप्लाई काफी दिनों से बंद पड़ी है। इसके बावजूद ठेकेदार टोटियां बदलकर कमाई करने में जुटे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि पानी की टंकी भले ही बंद पड़ी है, लेकिन ठेकेदार कभी टोटियां बदल रहे तो कहीं पाइपलाइन जोड़कर दाम कमा रहे हैं। जिम्मेदार विभागीय अधिकारीयों से जब इस बाबत बात की जाती है तो ग्राम प्रधान के हैंडओवर करने की बात कहकर अपना पलड़ा झाड़ लेते हैं। वहीं इस मामले में बीडीओ सूरतगंज देवेंद्र सिंह का कहना है कि टंकी किसे हैंडओवर है और टोटियां किस विभाग से बदली जा रही है। यह संज्ञान में नहीं है। मामले की जानकारी लेकर सप्लाई शुरू कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें- बाराबंकी: प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाला, जिला समन्वयक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, जानें पूरा मामला