मुरादाबाद : कुंदरकी में हो पैरामिलिट्री फोर्स की मौजूदगी में मतदान, सपा सांसद ने निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र 

मुरादाबाद : कुंदरकी में हो पैरामिलिट्री फोर्स की मौजूदगी में मतदान, सपा सांसद ने निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र 

मुरादाबाद, अमृत विचार। बदायूं से सपा सांसद आदित्य यादव ने रविवार को कुंदरकी उपचुनाव को लेकर यूपी पुलिस पर सत्ता पक्ष के दबाव में सपा के वोटर और समर्थकों को डराने-धमकाने का आरोप लगाया है। आदित्य यादव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चचेरे भाई हैं। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में पैरामिलिट्री फोर्स की सुरक्षा में मतदान करने की मांग की है। इसी मांग को लेकर सपा का प्रतिनिधिमंडल लखनऊ में भी चुनाव आयोग से मिलेगा।

सपा प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान के प्रचार में आए बदायूं सांसद आदित्य यादव सत्ता के दबाव में पुलिस प्रशासन के रवैये को लेकर परेशान हैं। उन्होंने रविवार को दिल्ली रोड स्थित एक होटल में कहा कि कुंदरकी उपचुनाव में सत्ता पक्ष के प्रत्याशी को जिताने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा निर्वाचन आयोग के नियमों की जिस तरह धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, ऐसे में स्थानीय पुलिस के सहारे निष्पक्ष चुनाव होने की उम्मीद नहीं की जा सकती। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र में कहा कि कुंदकरी विधानसभा में उपचुनाव में स्थानीय पुलिस भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए सपा कार्यकर्ताओं और वोटरों पर ज्यादती कर रही है।

 उन्होंने स्थानीय स्तर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अन्य पुलिसकर्मियों पर अपनी मनमानी करने का भी आरोप लगाया है। ऐसे में स्थानीय पुलिस पर भरोसा नहीं किया जा सकता। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स तैनात करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि इसके लिए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं शीर्ष नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल भी लखनऊ चुनाव आयोग से मिलकर पैरामिलिट्री फोर्स की निगरानी में कुंदरकी में मतदान कराने की मांग करेगा।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : यह चीन की सीमा नहीं, यह तो कुंदरकी है...उपचुनाव में की जा रही धांधली को लेकर अखिलेश यादव की पोस्ट

ताजा समाचार

मुरादाबाद : जनसभा की नहीं मिली इजाजत, पुलिस से भिड़े सांसद चंद्रशेखर आजाद... गाड़ी के ऊपर खड़े होकर कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
कांग्रेस और भाजपा ने चुनाव आचार संहिता की शिकायतों पर जवाब देने के लिए सात दिन का समय और मांगा
Unnao News: चंदन घाट पर पूजन सामग्री और गंदगी का अंबार, जिम्मेदार बेखबर
Unnao: ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों से पुलिस ने की ‘गांधीगिरी’...दिया रेड रोज, बोले- अब दोपहिया वाहन में हेलमेट लगाकर चले
उन्नाव में साक्षी महाराज बोले- हरियाणा में विपक्षियों के गणित फेल, अब दिल्ली की बारी...
बरेली: ट्रेन पलटाने की कोशिश के मामले में आरपीएफ ने तीन गांवों में संदिग्धों से की पूछताछ