बाराबंकी: राज्यमंत्री ने राशन गोदाम का किया लोकार्पण, बोले- खटाखट का वादा करने वाले अब ढूंढे नहीं मिल रहे

बाराबंकी: राज्यमंत्री ने राशन गोदाम का किया लोकार्पण, बोले- खटाखट का वादा करने वाले अब ढूंढे नहीं मिल रहे

सिरौलीगौसपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। आजाद भारत की पहली ऐसी सरकार है जो बारह करोड़ किसानों को 6 हजार रुपए सालाना दे रही है। चार करोड़ लोगों को मुख्यमंत्री आवास की सुविधा मिली है। यह बातें ग्राम बिरौली में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (राशन गोदाम) का लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने कहीं। 

उन्होंने ने कहा कि सपा कांग्रेस के लोग कहते हैं कि हम आएंगे तो ये कर देंगे वो कर देंगे, लेकिन जब इनको काम करने का मौका मिला तो ये लोग सैफई और रामपुर को चमकाने में लगे रहे। खटाखट वाले जो वादा किए थे वो अब ढूंढे नहीं मिल रहे। उन्होंने कहा कि चुनाव तो झूठ बोलकर कोई जीत सकता है, लेकिन जनता का दिल जीतने के लिए काम करना पड़ता है। वो काम योगी मोदी कर रहे हैं। सपा सरकार के समय गरीबों के हक पर डाका डालने का काम होता था। जिसकी जांचें अभी तक चल रही हैं।

उन्होंने कहा कि विकास के काम लगातार चल रहे हैं। सड़कें जब बनती हैं तो प्रगति अपने आप होने लगती है। अयोध्या के लिए बनने वाला चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग दरियाबाद विधानसभा से गुजरेगा। आप के सही निर्णय के कारण क्षेत्र का विकास तेजी के साथ हो रहा है। आज अपराधी कांप रहे हैं। बड़े बड़े अपराधियों को यमराज से मिलाने का काम किया जा रहा है।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान अनिल वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुलायम यादव, एसडीएम प्रति सिंह, डीसी मनरेगा, बीडीओ अदिति श्रीवास्तव, पूर्ति निरीक्षक अनुज कुमार और एडीओ पंचायत शंभुनाथ पाठक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: ठेकेदारों की कमाई का जरिया बनीं पानी की टंकियां

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला