मुरादाबाद : शिव प्रताप शुक्ला बोले- आप लोग बेटियों को आगे बढ़ाएं, देश अपने आप बढ़ेगा

चैरिटेबल ट्रस्ट आओ हाथ बढ़ाएं-एक पहल मदद की ओर से बुद्धि विहार स्थित बैंक्वेट हाल में सामूहिक विवाह एवं सम्मान समारोह किया गया आयोजित

मुरादाबाद : शिव प्रताप शुक्ला बोले- आप लोग बेटियों को आगे बढ़ाएं, देश अपने आप बढ़ेगा

मुरादाबाद। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि अब बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं हैं। कभी हरियाणा ऐसा राज्य था जहां लोग बेटियों को जन्म ही नहीं देना चाहते थे, आज वहां की बेटियां ओलंपिक पदक ला रही हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड का जब परीक्षाफल आता है तो आज भी समाचार पत्रों में यही छपता है कि एक बार फिर बेटियां आगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देकर बेटियों को आगे बढ़ाने का काम किया है। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल गुरुवार को चैरिटेबल ट्रस्ट आओ हाथ बढ़ाएं-एक पहल मदद की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह और सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने पहुंचे थे।

महानगर के बुद्धिविहार स्थित बैंक्वेट हाल में आयोजित कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने लोगों से अपील की कि आप लोग भी बेटियों को आगे बढ़ाएं, निःसंदेह इससे देश भी आगे बढ़ेगा। आज जो बेटियां नया स्टार्टअप चालू करना चाहती हैं उन्हें एक करोड़ रुपये का लोन बिना किसी जमानतदार के मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यों के लिए समाज के सभी लोगों को आगे आना चाहिए। समाज आगे बढ़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा। बेटियां आगे बढ़ेंगी तो देश की तरक्की होगी। उन्होंने महानगर के प्रबुद्ध लोगों से कहा कि समाज के लिए कुछ करें। सामूहिक विवाह समारोह बहुत बड़ा सामाजिक कदम है।

 

w

ट्रस्ट की अध्यक्ष गीतांजलि पांडेय ने बताया कि जिन बेटियों के लिए शादी समारोह का आयोजन किया गया था उनमें कुछ के माता-पिता इस दुनिया में नहीं थे। कुछ के पिता नहीं थे तो कुछ की मां नहीं थीं। ट्रस्ट ने उन्हें अहसास नहीं होने दिया कि वह दुनिया में अकेली या कमजोर हैं। भव्य तरीके से शादी कराई जिससे बेटियों को भी गर्व महसूस हो सके। आयोजन में महापौर विनोद अग्रवाल, शहर विधायक रितेश गुप्ता, मार्कंडेय मणि त्रिपाठी ने भी वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता हाईकोर्ट लखनऊ बेंच के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं ट्रस्ट के संरक्षक अनिल तिवारी ने की। संरक्षक राजेश रस्तोगी ने ट्रस्ट कार्यों और संरक्षक करनवीर सिंह ने ट्रस्ट की भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया। संचालन डॉ. माधव शर्मा ने किया। पंडित केदारनाथ तिवारी ने मुख्य पुरोहित की जिम्मेदारी निभाई। आयोजन में राघव रस्तोगी, नीता सक्सेना, सोतेंद्र गुर्जर, प्रबल पंत, अंकुर गुप्ता, रचित गुप्ता, सुमित सैनी, अनुज चौधरी, विजय शर्मा, सिद्धार्थ कौशिक, अंकुर अग्रवाल, प्रियंका भटनागर, उमा शर्मा, विशाल त्यागी, सनी सेठी एवं अनुभव मिश्रा ने सहयोग दिया।

राज्यपाल को अपने बीच पाकर चहक उठीं बेटियां
राज्यपाल की उपस्थिति से गुरुवार का दिन आर्थिक रूप से कमजोर 11 बेटियों के लिए खुशियां लेकर आया। इन बेटियों को न सिर्फ जीने का सहारा मिल गया बल्कि जीवन साथी भी। आयोजन में मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला अपनी पत्नी जानकी शुक्ला के साथ शामिल हुए। जानकी शुक्ला ने सभी 11 बेटियों समेत जोड़ों को अपनी तरफ से विशेष उपहार दिए।

समारोह में 6 संस्थाएं और 23 हस्तियां हुईं सम्मानित
समारोह में महानगर की 23 हस्तियों को उनके विशिष्ट कार्यों के लिए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के हाथों सम्मान पत्र सौंपकर सम्मानित किया गया। इनमें अनीता गुप्ता, ज्योत्सना मुंजाल, निधि गुप्ता, ऋतु नारंग, टीटू चड्ढा, संजीव जैन, राजन अग्रवाल, राहुल गुप्ता, नीरज गुप्ता, नीटा धमीजा, नलिन गुप्ता, अभिनव अग्रवाल, पंकज सक्सेना, प्रदीप वार्ष्णेय, डॉ. पल्लव अग्रवाल, डॉ. एसके गुप्ता, सतीश पाल, मयंक मेहता, शिखा गुप्ता, राकेश खन्ना, दिव्य अग्रवाल, पूजा अग्रवाल और धीरज मेहता शामिल रहे। सम्मानित होने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने गुरविंदर सिंह (मुरादाबाद नागरिक समाज), गरिमा सिंह (पराग ह्यूमन फाउंडेशन), कपिल कुमार (परिवर्तन - द चेंज), नीरज कुमार (श्रीजी फाउंडेशन), नेपाल सिंह (प्रकृति सेवा समिति) और मनोज कुमार (माउंटेनियर रवि कुमार फाउंडेशन ऑफ इंडिया, मुरादाबाद) सम्मान पत्र लिया।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : जमीन कब्जाने में जेल गए कार्यकर्ता अब्दुल गनी के समर्थन में रुचि वीरा, पुलिस और मीडिया पर भड़कीं...जानें क्या कहा?

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला