कासगंज : नेताजी मुलायम सिंह की जयंती पर कुश्ती दंगल, नामीग्रामी पहलवानों ने दिखाए दाव पेच

सपा सांसद और पटियाली विधायका ने फीता काटकर किया शुभारंभ

कासगंज : नेताजी मुलायम सिंह की जयंती पर कुश्ती दंगल, नामीग्रामी पहलवानों ने दिखाए दाव पेच

कासगंज, अमृत विचार। स्वर्गीय नेताजी मुलायम सिंह यादव की जयंती पर विशाल दंगल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सपा के सांसद देवेश शाक्य और सपा विधायक नादिरा सुल्तान के साथ तमाम सपा नेताओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान नेताजी मुलायम सिंह यादव के चित्र पर माल्यापर्ण करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कुश्ती दंगल में देश भर के ढाई सौ अधिक नामाग्रामी पहलवानों ने दाव पेच दिखाए। कमेटी द्वारा जीत हासिल करने वाले पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मनित किया गया।

स्वर्गीय नेताजी मुलायम सिंह यादव की जयंती पूरे प्रदेश में धूमधाम के साथ मनाई गई। नेताजी की जयंती के मौक़े पर सपा नेता तरह तरह के कार्यक्रम भी आयोजित कर रहे हैं।इसी क्रम में कासगंज शहर के बारह पत्थर मैदान में विशाल दंगल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दंगल कार्यक्रम में सपा सांसद देवेश शाक्य सपा विधायक नादिरा सुल्तान के साथ साथ सेंकड़ों सपा नेता और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।वहीं दंगल से पहले नेताजी के चित्र पर माल्यापर्ण कर पुष्प अर्पित करके उन्हे श्रद्धांजली अर्पित की गई। फिर दंगल का आयोजन किया गया। इस दंगल में देश भर के अलावा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए पहलवानों ने अखाडे में दाव पेच दिखाए। वहीं कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है।

विजयी पहलवानों को किया गया पुरस्कृत
कुश्ती दंगल के समापन समारोह पर विजयी पहलवानों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहन किया गया। अतिथियों ने उनका मनोबल बढाया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

रोचक रहा कुश्ती दंगल
वैसे तो कुश्ती दंगल पूरा ही रौचक रहा, लेकिन एक कुश्ती खासी रौचक रही। इस कुश्ती में अयोध्या के पहलवान बाबा लाडी और दिल्ली के पहलवान सोनू के बीच मुकाबला हुआ। कुश्ती का समय आठ मिनट दिया गया था, लेकिन चंद मिनटो में ही कुश्ती पूरी हो गई। बाबा लाडी ने सोनू को पटकनी दे दी। बाबा की वाहवाही होने लगी।

ये रहे मौजूद
कुश्ती दंगल के दौरान सपा जिलाध्यक्ष विक्रम यादव, सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुहम्मद फहद, पुष्पेंद्र यादव, सोनू यादव, मनोज यादव, मयंक यादव, प्रांजल यादव, रविन्द्र यादव, सत्यपाल सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में हजारों की संख्या में कुश्ती दंगल देखने वाले एंव सपा नेता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - कासगंज : समिति पर सिर्फ दो सौ बोरी खाद, लेनदार पहुंचे हजारों

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला