बदायूं: फार्मासिस्ट को तलाश नहीं सकी पुलिस, अपहरण के तीन आरोपियों को भेजा जेल

जिला अस्पताल से लापता हो गया था फार्मासिस्ट शाकिर अली

बदायूं: फार्मासिस्ट को तलाश नहीं सकी पुलिस, अपहरण के तीन आरोपियों को भेजा जेल

बदायूं, अमृत विचार। जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट के लापता होने पर परिजनों ने संपत्ति के विवाद में एक महिला समेत तीन लोगों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस अभी तक फार्मासिस्ट की तलाश नहीं कर सकी है। परिजनों ने एसएसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करके फार्मासिस्ट की बरामदगी की मांग की। तब पुलिस ने अपहरण के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

शहर के मोहल्ला कबूलपुरा निवासी फार्मासिस्ट शाकिर अली पुत्र बाकरी अली के लापता होने पर उनके बेटे नदीम ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर 17 अक्टूबर को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 20 अक्टूबर को मामला अपहरण में तरमीम किया गया। नदीम ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि संपत्ति और रुपयों के लिए सहसवान के काजी मोहल्ला निवासी इशरत खातून, उसके पति शाहिद, आरिश चौधरी पुत्र शरीफ, नाजमा, बरेली के मोहल्ला कांकर टोला निवासी शाहिद अली उर्फ बंटी पुत्र साबिर अली ने उनके पिता का अपहरण करके कहीं छिपा दिया है। पुलिस ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की थी लेकिन फार्मासिस्ट को बरामद नहीं कर सकी। परिजनों ने दवाब बनाकर अनहोनी की आाशंका व्यक्त की तो पुलिस ने अपहरण के आरोपी शाहिद अली, आरिश चौधरी, नाजमा को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। बताया जा रहा है कि पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। जल्द ही फार्मासिस्ट को बरामद करेगी।

ये भी पढ़ें - बदायूं: पुरानी रंजिश में बुजुर्ग को पीटा, इलाज के दौरान हुई मौत

ताजा समाचार

इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : यूपी से बाहर खरीदे इलेक्ट्रिक वाहनों पर रोड टैक्स से छूट नहीं
Kanpur: कूड़े में लगी आग की चपेट में आकर दो कारें धू-धूकर जली, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
Etawah: भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने देखी फिल्म साबरमती, जिला चुनाव अधिकारी बोले- यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री किया जाएगा
लखनऊ: योगी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, यूपी में टैक्स फ्री हुई फिल्म
Prayagraj News : निष्पादित नीलामी की शर्तों को पुनः लिखना कोर्ट के क्षेत्राधिकार में नहीं
बदायूं : लापता फार्मासिस्ट का नहीं लगा सुराग, अब एसओजी करेगी तलाश