शाहजहांपुर: पेट्रोल पंप पर सिगरेट पीने से मना किया तो सेल्समैन पीटकर लहूलुहान कर दिया

सूचना पर आए सेल्समैन के गांव के लोगों ने भी हमलावरों को पीटा

शाहजहांपुर: पेट्रोल पंप पर सिगरेट पीने से मना किया तो सेल्समैन पीटकर लहूलुहान कर दिया

कलान, अमृत विचार। पेट्रोल पंप पर सिगरेट पीने से मना करने पर आधा दर्जन युवकों ने सेल्समैन को पीटकर लहूलुहान कर दिया। सूचना पर सेल्समैन के गांव के लोग आ गए और उन लोगों ने हमलावरों की पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों को हिरासत में ले लिया।
 
थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्टेट हाईवे पर राधे-राधे पेट्रोल पंप पर बुधवार दोपहर 1:30 बजे छह युवक तीन बाइकों से पहुंचे और पेट्रोल पंप पर ही उनमें से दो युवक सिगरेट पीने लगे। सिगरेट पीने को पेट्रोल पंप के मैनेजर अनूप यादव ने मना किया तो वह आग बबूला हो गए और गाली गलौज करने लगे। गाली गलौज सुनते ही सेल्समैन जगवीर यादव भी पहुंच गया और दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई। इसी बीच किसी ने सेल्समैन जगवीर यादव के गांव चांदपुर को खबर कर दी। जिस पर कई लोग पेट्रोल पंप की तरफ भाग खड़े हुए और हमलावरों को पीटना शुरू कर दिया। बताते हैं कि हमलावर शराब के नशे में थे। उधर, घटना की खबर जैसे ही चीता मोबाइल एवं थाना प्रभारी प्रभाष चंद्र को मिली, तो वह आनन फानन में घटनास्थल पर पहुंच गए और मारपीट कर रहे दिल्ली के पटेल नगर निवासी प्रियांशु,  हैबीगुजराल, विक्की राठौर, ऋतिक पटेल, आदित्य जोशी, पार्थ मेहरा को हिरासत में लिया। वहीं पेट्रोल पंप के सेल्समैन जगवीर यादव का पुलिस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल कराया और हिरासत में लिए गए लोगों का भी मेडिकल मुआयना कराया गया।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: खेत जोत रहा था किसान, जमीन में दबा मिला सैकड़ों साल पुराना हथियारों का जखीरा

ताजा समाचार

इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : यूपी से बाहर खरीदे इलेक्ट्रिक वाहनों पर रोड टैक्स से छूट नहीं
Kanpur: कूड़े में लगी आग की चपेट में आकर दो कारें धू-धूकर जली, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
Etawah: भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने देखी फिल्म साबरमती, जिला चुनाव अधिकारी बोले- यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री किया जाएगा
लखनऊ: योगी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, यूपी में टैक्स फ्री हुई फिल्म
Prayagraj News : निष्पादित नीलामी की शर्तों को पुनः लिखना कोर्ट के क्षेत्राधिकार में नहीं
बदायूं : लापता फार्मासिस्ट का नहीं लगा सुराग, अब एसओजी करेगी तलाश