शाहजहांपुर: घर में रखे रुपये जुएं में हारा, तो पड़ोसी के घर कर ली चोरी
आरोपी गिरफ्तार, जेवर झाड़ी में छिपा दिए थे, चोरी के जेवर बरामद
शाहजहांपुर, अमृत विचार। एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत परौर पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए एक चोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी के जेवर बरामद किए है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि घर में रखे पैसे जुए में हार गया था। इस लिए पड़ोसी के घर में घुसकर जेवर चोरी कर लिए थे।
परौर प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को दिन में 11 बजे माया निवासी कौही थाना परौर के यहां चांरी हो गयी थी। चोर जेवर चुराकर ले गए थे। पुलिस ने अज्ञात में चोरी की रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस चोरों की सुरागरसी में लगी हुई थी। पुलिस को शक की महिला के पड़ोसी पर घूम रही थी। पुलिस ने मंगलवार की दोपहर कौही जाने मार्ग पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी के बारे में कड़ाई से पूछताछ तो चोरी की घटना का जुर्म कबूल किया। पकड़ा गया चोर राम लखन निवासी कौही थाना परौर है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी का सोने का मांग टीका, सोना का ब्रेसर, चांदी की कमरदनी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी रामलखन ने बताया कि उसके पास घर के काम के लिए कुछ पैसे रखे थे। वह दीपावली के समय जुए में पैसे हार गया था। पड़ोस में रहने वाली माया के घर दिन में घुस गया और बक्से का ताला तोड़कर जेवर चोरी कर लिए थे। चोरी करके घर से चुपचाप निकल गया था। उसे कुछ लोग ने आते-जाते देख लिया था। उसे लगा था कि किसी को शक नहीं हुआ है। उसने चोरी के जेवर को बगिया में छिपा दिया था और मौका पाकर जेवर को बेच देगे। टीम में उप निरीक्षक रमेश कुमार, विक्रम कुमार, मुख्य आरक्षी अरविंद कुमार, सुशांत कुमार, महिला सिपाही आशा थी।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: कक्षा आठ की छात्रा से दुष्कर्म करने वाला वैन चालक गिरफ्तार