बरेली: गन्ने के बीज के लिए किसानों से हो रही वसूली
नवाबगंज क्षेत्र के किसानों ने डीसीओ से की शिकायत
बरेली, अमृत विचार। किसानों से उन्नत किस्म के गन्ने के बीज 14201, 15023, 13235 के लिए अधिक दाम वसूले जा रहे हैं। किसानों का आरोप है कि मिल कर्मचारियों से साठगांठ कर प्रति क्विंटल बीज पर बिचौलिए डेढ़ से दो हजार रुपये तक वसूल रहे हैं। नवाबगंज क्षेत्र के संतोष, राजाराम, देवेंद्रपाल आदि किसानों ने डीसीओ कार्यालय में शिकायत की है।
जिले में ढाई लाख से अधिक किसान गन्ना की खेती करते हैं। पिछले कुछ साल से 0238 में रेड रॉट रोग लगने से इस पर रोक लगाई गई है। गन्ना विभाग ने किसानों को नई प्रजाति के गन्ने के बुवाई के लिए कहा है। किसानों के मुताबिक इन दिनों 13235 समेत कई किस्म के गन्ना बीज का प्रचार चल रहा है। मगर गन्ना विकास समिति पर उन्नत किस्म के बीच के मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। आरोप लगाया कि अधिकांश किसानों को गन्ना प्रजाति की पहचान नहीं है। इसलिए बिचौलिया उन्नत प्रजाति से मिलता जुलता बीज दो हजार रुपये क्विंटल की दर बेच रहे हैं। वहीं चीनी मिल कर्मचारी भी किसानों को बिचौलियों से बीज लेने की सलाह देते हैं। डीसीओ यशपाल सिंह का कहना है कि बिचौलियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश सभी एससीडीआई को दिए गए हैं। इस तरह की गड़बड़ी किसानों के साथ हो रही है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।