Kanpur: सीएसजेएमयू को डिस्टेंस लर्निंग के तहत एमसीए और एससीए कोर्स की मिली मान्यता, कोर्स में प्रवेश के लिए इस दिन तक करें आवेदन...

Kanpur: सीएसजेएमयू को डिस्टेंस लर्निंग के तहत एमसीए और एससीए कोर्स की मिली मान्यता, कोर्स में प्रवेश के लिए इस दिन तक करें आवेदन...

कानपुर, अमृत विचार। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर को डिस्टेंस लर्निंग के तहत एमसीए और एससीए कोर्स के संचालन की मान्यता मिल गई है। कोर्स में 15 नवंबर तक प्रवेश लिए जा सकेंगे। 

डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो (डीईबी), यूजीसी की ओर से सेंटर फार डिस्टेन्स एंड ऑनलाइन एजुकेशन के तहत ओपेन एण्ड डिस्टेंस लर्निंग एवं ऑनलाइन लर्निंग के अन्तर्गत पाठ्यक्रम संचालन का अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है। युवाओं को मिलने वाली नई सुविधा के तहत मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) में 720 सीटों पर प्रवेश लिए जाने की अनुमति मिली है। 

इसी तरह मास्टर आफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) में भी 270 सीट पर प्रवेश लिए जाने की मान्यता दी गई है। दोनों मोड में ओपेन एण्ड डिस्टेंस लर्निंग एवं ऑनलाइन लर्निंग में कोर्स प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान मिल गई है। विवि में वर्तमान में ओपेन एण्ड डिस्टेंस लर्निंग के तहत 13 स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों में पढ़ाई हो रही है। ऑनलाइन लर्निंग मोड पर 6 स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों में बीबीए, एमबीए बीसीए, एमसीए, बी.कॉम व एमकॉम भी प्रारंभ करने का अनुमोदन प्राप्त हो गया है। 

यह भी पढ़ें-  Kanpur: खुद के मेडिकल स्टोर खोलकर नर्सिंग होम संचालक कर रहे मनमानी, अब ड्रग विभाग रोकेगा मनमानी, चलाएगा अभियान