Kanpur: खाऊ गली गए भूल, कियोस्क फांक रहे धूल, 4 माह पहले हुए थे टेंडर के निर्देश, फिर भी जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

Kanpur: खाऊ गली गए भूल, कियोस्क फांक रहे धूल, 4 माह पहले हुए थे टेंडर के निर्देश, फिर भी जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

कानपुर, अमृत विचार। शहर के लोग ब्रजेंद्र स्वरूप पार्क में खाऊ गली बनने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि एक ही स्थान पर सैर-सपाटे के साथ मनपसंद व्यंजनों का लुत्फ उठा सकें, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी हैं कि योजना को जमीन पर उतारना ही भूल गये हैं। 2 साल बीत चुके हैं, लेकिन कियोस्क ही पूरे नहीं हो पाये हैं। जो कियोस्क बन गये हैं, वह धूल फांक रहे हैं। उधर, मोतीझील में कारगिल पार्क के बाहर बने वेंडर कियोस्क भी बदतर हाल में पहुंच चुके हैं, इन्हें स्थानांतरित कर ब्रजेंद्र स्वरूप पार्क ले जाना था।  
कानपुर स्मार्ट सिटी ने मोतीझील स्थित कारगिल पार्क के सामने फूड कोर्ट बनाने की शुरुआत की थी। यहां 1.8 करोड़ रुपये से 60 कियोस्क बनाए जाने थे। 29 से अधिक कियोस्क बनकर तैयार हुए, लेकिन इसके बाद योजना रद कर दी गई और मोतीझील में बनाए गए  कियोस्क को ब्रजेंद्र स्वरूप पार्क में शिफ्ट करना तय हुआ। 

बृजेंद्र स्वरूप पार्क में 60 दुकानें बनाई जानी थीं। लेकिन आज तक यहां 12 दुकानें (कियोस्क) ही बनकर तैयार हुए हैं। मोतीझील से 29 कियोस्क यहां स्थानांतरित नहीं हो सके हैं, जबकि देखरेख न होने की वजह से मोतीझील में लाखों रुपये खर्च कर बनाये गये कियोस्क जंग खा रहे हैं। 

उनमें लगाई गई टिन और एंगिल चोरी हो रहे हैं। उधर, ब्रजेंद्र स्वरूप पार्क में बनाए गए कियोस्क भी धूल-गंदगी और झाड़ियों में छिपने लगे हैं। यहां फुटपाथ पर  लोग गुमटी व ठेला लगाकर सामान तो बेच रहे हैं लेकिन खाऊ गली की शुरुआत नहीं हो सकी है।

4 माह पहले हुए थे टेंडर के निर्देश

ब्रजेंद्र स्वरूप पार्क में खाऊ-पीऊ गली के लिए पूर्व नगर आयुक्त ने बीती 15 जून तक टेंडर आमंत्रित करने और मोतीझील से कियोस्क यहां शिफ्ट करने के निर्देश दिए थे। लेकिन नये नगर आयुक्त ने अब तक योजना की तरफ ध्यान नहीं दिया है।

मोतीझील से इसलिए होनी थी शिफ्टिंग 

मोतीझील स्थित कारगिल पार्क में आम दिनों में ही भीड़ रहती है। रविवार या छुट्टी के मौके पर यहां पैर रखने की जगह नहीं होती। खान-पान के कियोस्क बनने के बाद यहां भीड़ और बढ़ने की संभावना थी। पार्किंग की भी यहां समस्या है। फुटपाथ पर अतिक्रमण है। इसी कारण फूड कोर्ट को बृजेंद्र स्वरूप पार्क ले जाने का निर्णय लिया गया था।

फन जोन, पार्किंग, ग्रीन एरिया, रंगीन रोशनी का होगा इंतजाम   

खाऊ गली में बच्चों के लिए फन जोन भी बनना है। यहां सेंट्रल सिटिंग और ग्रीन एरिया भी होगा। खाऊ गली में मिठाई, चाट, नमकीन, कुल्फी, चाय-पान और फास्ट फूड एक ही स्थान पर मिलेंगे। 50 कारों व 100 दोपहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था के साथ पुरुषों व महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय ब्लॉक बनने हैं। खूबसूरत रंगीन रोशनी, डस्टबिन और पीने के पानी की व्यवस्था होनी है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: छठ पूजा आ गई, न नहरें साफ न घाट तैयार, घाटों पर प्रकाश व्यवस्था भी ध्वस्त, अंधेरे में व्रतियों का निकलना होगा दूभर