Kanpur: रजबहे में गिरा युवक, पांडु नदी पुल के नीचे मिला शव, परिजन बोले- शनिवार सुबह से घर से थे गायब

Kanpur: रजबहे में गिरा युवक, पांडु नदी पुल के नीचे मिला शव, परिजन बोले- शनिवार सुबह से घर से थे गायब

कानपुर, अमृत विचार। ककवन थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक शव पांडु नदी पुल के नीचे देख जाने पर हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों और राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब बाहर निकाल देखा तो उसकी शिनाख्त बगल के गांव के ही भवन निवादा के अजय सिंह उर्फ मुन्ना के रूप में हुई। आनन-फानन ने पुलिस में पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों में शव को देखते ही कोहराम मच गया। 

ककवन थाना क्षेत्र के पांडु नदी पुल के नीचे रविवार की सुबह ग्रामीणों के द्वारा एक अज्ञात शव देखा गया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी अवनीश कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ जब शव को बाहर निकाला तो मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी शिनाख्त कसिगवा ग्राम पंचायत के मजरे भवन निवादा गांव के अजय सिंह उर्फ मुन्ना पुत्र नवाब सिंह उम्र 43 वर्ष के रूप में की। 

जानकारी के बाद पुलिस ने उनके परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी। परिजनों ने बताया कि शनिवार की सुबह से मुन्ना घर से गायब थे। वे अक्सर ही शराब के नशे में रहते थे। जबकि परिजनों के द्वारा ही पुलिस को बताया गया कि शनिवार की दोपहर राहगीरों से सूचना उनको प्राप्त हुई थी कि ककवन कस्बा के आजाद नगर मोहल्ला में रजबहे के पुल पर मुन्ना नशे में लेटा था। 

ऐसे में अनुमान है कि रजबहे में गिरने से ही उसकी मौत हो गई और शव पानी में बहते हुए पांडु नदी में पुल के नीचे पहुंच गया। थाना प्रभारी के द्वारा सूचना दी गई। बताया गया की परिजनों ने अभी तक किसी प्रकार की घटना से इनकार किया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए कानपुर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: गंगा रिवर फ्रंट का परीक्षण करने शहर में आएगी केंद्रीय टीम, हो सकता है पुराने प्रोजेक्ट में बदलाव