कानपुर से दीपावली के त्योहार पर मलेशिया घूमने ज्यादा गए शहरी: गोवा, कश्मीर और केरल भी पसंद
विदेश के 300 से ज्यादा टूर पैकेज बुक हुए
कानपुर, अमृत विचार। दीपावली पर्व पर छुट्टी में शहर के 300 से ज्यादा लोग विदेश गए। इसके अलावा लगभग 500 परिवार ऐसे हैं जो अपने ही देश के पर्यटक स्थलों को गए। जानकारों ने बताया कि पर्व पर विदेश घूमने का रुझान शहर में नया है। छुट्टियों में विदेश घूमने वाले ज्यादातर युवा हैं। इनकी पहली पसंद मलेशिया बना है।
दीपावली पर 300 से ज्यादा विदेशी टूर पैकेज बुक हुए। टूर पैकेज में मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड और दुबई सबसे प्रमुख रहे। खास बात यह है कि छुट्टियों में विदेश घूमने जाने का मन शहरी पहले ही बना चुके थे। इसके लिए यह पैकेज दो से तीन महीने पहले ही बुक हो चुके थे।
टूर बुकिंग कारोबारियों ने बताया कि त्योहारों पर मिली छुट्टियों के लिए ज्यादातर टूर पैकेज पांच से सात दिनों के रहे। इनमें देश और विदेश दोनो ही जगहों के टूर पैकेज शामिल हैं। अवध ट्रैवल के निदेशक शारिक अल्वी ने बताया कि शहर में होली के मौके पर बाहर घूमने का रुझान पहले से था। दीपावली पर विदेश घूमने का रुझान पहली बार दिख रहा है। टूर पैकेज बुक कराने वालों में 60 फीसदी युवा रहे। इन युवाओं ने अपने पूरे परिवार के साथ विदेश घूमने का पैकेज बुक किया।
गोवा कश्मीर और केरल भी पसंद
टूर एंड ट्रेवल्स के कारोबार से जुड़े व्यापारियों ने यह भी जानकारी दी कि गोवा कश्मीर और केरल के पैकेज भी बुक हुए। यह पैकेज दो लोगों के लिए 50 हजार से लेकर 3 लाख रुपये के बीच के रहे। लोकल टूर पैकेज हुई सबसे ज्यादा 30 अक्टूबर से लेकर 3 नवंबर के बीच के बुक हुए।
ये भी पढ़ें- कानपुर में पति ने पत्नी के साथ बनाया अप्राकृतिक संबंध...महिला बोली- शादी के बाद से ससुरालीजन मांग रहे पांच लाख रुपये