Bareilly: 1999 से बंद पड़ी रबड़ फैक्ट्री...कर्मचारियों का भुगतान लटका, अब उठेगा मुख्यमंत्री के सामने मुद्दा

एसएंडसी यूनियन ने सीएम से मिलने के लिए वन मंत्री से समय दिलाने की मांग की

Bareilly: 1999 से बंद पड़ी रबड़ फैक्ट्री...कर्मचारियों का भुगतान लटका, अब उठेगा मुख्यमंत्री के सामने मुद्दा

बरेली, अमृत विचार: करीब 25 बरसों से बंद चल रही रबड़ फैक्ट्री के कर्मचारियों के लटके भुगतान को दिलाने के लिए अब मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रखा जाएगा। स्थानीय स्तर पर तमाम प्रयासों के बाद भी कोई ठोस निष्कर्ष न निकलने पर एसएंडसी यूनियन ने सीएम से मिलने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री से मिलने के लिए समय दिलाने की मांग वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार से की गई है। संभावना जताई जा रही है कि अगले सप्ताह मुलाकात कराई जा सकती है।

दरअसल, रबड़ फैक्ट्री 1999 से बंद पड़ी है। फैक्ट्री बंद होने के बाद करीब 1432 कर्मचारियों का भुगतान लटका है। कर्मचारी लगातार भुगतान की मांग कर रहे हैं, मगर जमीन के मालिकाना हक को लेकर मामला बॉम्बे हाईकोर्ट में चलने की वजह से भुगतान का रास्ता साफ नहीं हो पा रहा है। पूर्व में कई तारीखों पर सुनवाई नहीं होने की वजह से एसएंडसी यूनियन के महासचिव अशोक मिश्रा ने पदाधिकारियों के साथ मीरगंज विधायक डीसी वर्मा से मिलकर बात की थी। 

विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर निरंतर सुनवाई की गुजारिश की थी। सांसद छत्रपाल गंगवार, वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल से भी मामले में पैरवी कराई जा चुकी है। एसएंडसी यूनियन के महामंत्री अशोक मिश्रा ने बताया कि काफी कोशिशों के बाद भी अभी तक कोई उम्मीद नहीं दिख रही है। इसलिए यूनियन ने मुख्यमंत्री से मिलने का फैसला लिया है। सीएम से मुलाकात के लिए समय दिलाने की मांग वन मंत्री से की गई है। उन्होंने रविवार को लखनऊ बुलाया है, जहां पर अगले सोमवार या मंगलवार में सीएम से मुलाकात होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: ट्रेन में महिला की हार्टअटैक से मौत, साधु की वेशभूषा में थी महिला