Kanpur: साइबर ठगों ने पहले दी ट्रेडिंग की ऑनलाइन क्लास फिर ठगे 8.23 लाख, जानिए पूरा मामला

Kanpur: साइबर ठगों ने पहले दी ट्रेडिंग की ऑनलाइन क्लास फिर ठगे 8.23 लाख, जानिए पूरा मामला

कानपुर, अमृत विचार। साइबर अपराधियों ने ठगी करने का एक नया तरीका अपनाया। सीसामऊ निवासी एक महिला को ठगों ने बाकयदा ट्रेडिंग की पहले ऑनलाइन क्लास दी। उसके बाद उनसे एप डाउनलोड कराई। उस एप के जरिए अलग-अलग खातों में 8.23 लाख रुपए जमा करा लिए। पीड़िता ने साइबर थाना में एफआईआर दर्ज करा दी है।

सीसामऊ निवासी प्राची निगम के मुताबिक उनका करंट एकाउंट स्टेट बैंक आफ इण्डिया की 8 फिट रोड वाली शाखा में है। 5 अगस्त 2024 को उनके साथ साइबर ठगी की घटना हुई। पीड़िता कि रिपोर्ट अनुसार धोखधड़ी की घटना यूट्यूब के माध्यम से हुई। एक चैनल देखते हुए उनके व्हाट्स एप पर एक लिंक शेयर कराया गया।

यह भी पढ़ें- Kanpur Dehat: घर में मिला ट्रक चालक का शव, परिजनों ने पड़ोसियों पर लगाया हत्या का आरोप