Kanpur में सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर एसएसटी टीम हुई सक्रिय, कई जगहों पर चला वाहन चेकिंग अभियान
कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर एसएसटी टीम सक्रिय हो गई है। कई स्थानों पर टीम ने वाहनों की चेकिंग की। आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए और डिक्की में रखे सामानों को विधिवत चेक किया गया। वाहनों की चेकिंग से चौराहों पर कुछ जाम की स्थिति भी बनी।
शांति व निष्पक्ष चुनाव के लिए अधिकारियों ने तेजी पकड़ ली है। गुरुवार को एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार के नेतृत्व में एसएसटी टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। एडीएम सिटी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए चेकिंग शुरू की गई है।
ब्रह्मनगर चौराहा, चंद्रिका देवी चौराहा व यतीमखाना के पास एसएसटी टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। करीब 32 से अधिक चार पहिया वाहनों की चेकिंग की। हर कार की डिक्की खोलकर हर सामान देखा गया। टीम के साथ एसएसटी मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- कानपुर में तीन युवकों ने फांसी लगाकर दी जान: पुलिस जांच पड़ताल में जुटी