अलीगढ़: नौकरी लगवाने की नाम पर ठगी, 15 लाख रुपए का लगाया चूना
अलीगढ़, अमृत विचार: अलीगढ़ में एसडीएम का अर्दली बनवाने के नाम पर आरोपियों ने लाखों की ठगी कर ली। पीड़ित आरोपियों को धीरे-धीरे रुपए लाकर देते रहते थे और आरोपी उनसे ठगी करते रहते थे। एक साल बीतने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो पीड़ितों ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़ितों ने बताया कि आरोपी एक साल से उन्हें टहला रहे हैं और रुपए भी वापस नहीं कर रहे हैं। जब उन्होंने घर जाकर अपने रुपए की मांग की तो आरोपियों ने मारपीट कर दी और झूठे मुकदमें में फंसाने की बात भी कही। जिसके बाद पीड़ितों ने अधिकारियों से मिलकर शिकायत की है और मुकदमा दर्ज कराया है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आरोपियों ने मांगे थे 20 लाख रुपए
कोतवाली थाना क्षेत्र के सुपर कालोनी निवासी अब्दुल्ला शहजाद खान मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने मोहम्मद अकरम और मोहम्मद असलम नाम के व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया है कि उन्होंने सरकारी नौकरी के नाम पर उनसे लाखों की ठगी की है।
पीड़ित अब्दुल्ला ने बताया कि एक साल पहले उनकी मुलाकात दोनों से हुई थी। उन्होंने बताया था कि उनकी पहचान बड़े-बड़े अफसरों से है। वह उनकी सरकारी नौकरी लगवा देंगे। पीड़ित ने बताया कि वह अनपढ़ है, लेकिन उसका भाई 12वीं पास है। इसलिए उसने अपने भाई की नौकरी लगवाने की बात कही। तो आरोपियों ने उसे एसडीएम का अर्दली बनवाने को कहा और 15 लाख रुपए ठग लिए।
एसपी के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने 20 लाख मांगे थे। लेकिन धीरे-धीरे करके उन्होंने 15 लाख रुपए दिए। अब आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। न ही तो नौकरी लगवा रहे और न ही रुपए वापस कर रहे। उन्होंने बीते दिनों एसपी सिटी से मुलाकात की थी, जिसके बाद उनका मुकदमा दर्ज किया गया है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीओ अभय कुमार पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Bareilly: पूर्व चेयरमैन शहला ताहिर को लेकर शिक्षक ने किया अभद्र कमेंट, IG से शिकायत