बदायूं: दिवाली पर खत्म हो गया पूरा परिवार, लोडर वाहन व ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में छह की मौत
गुरुवार सुबह 7 बजे बदायूं-दिल्ली स्टेट राजमार्ग पर मुजरिया क्षेत्र में हुआ हादसा
बदायूं, अमृत विचार। बदायूं-दिल्ली स्टेट राजमार्ग पर थाना मुजरिया क्षेत्र में विपरीत दिशा से आई ट्रैक्टर-ट्रॉली और लोडर वाहन की भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। तीन घायलों को जिला अस्पताल और तीन घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। हादसे के बाद डीएम निधि श्रीवास्तव और एसएसपी डॉ बृजेश कुमार सिंह ने मौका मुआयना किया। अस्पताल में घायलों का हाल जाना।
थाना इस्लामनगर क्षेत्र के गांव चरसौरा निवासी मनोज पुत्र प्रेमपाल नोएडा के सेक्टर 62 में रहकर खेतीबाड़ी करते हैं। वह अपने लोडर वाहन के सवारियां लेकर आ रहे थे। गुरुवार सुबह लगभग 7 बजे थाना मुजरिया क्षेत्र में कस्बा के पास पहुंचे। इसी दौरान मुजरिया निवासी आकाश पुत्र बिजेंद्र बाइक से स्टेट राजमार्ग पर आए। जिसके चलते विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित हो गई। दिल्ली की ओर से आ रहा लोडर वाहन ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसा।
एसएसपी डॉ बृजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे
हादसे में संभल जिला के गांव ख़िरकबारी निवासी मेघ सिंह पुत्र विद्याराम, उझानी क्षेत्र के गांव मिर्जापुर निवासी कप्तान पुत्र रामलाल, उनकी पत्नी पाना, बेटा अमन, अतुल पुत्र नर सिंह, बरेली के थाना भुता क्षेत्र के गांव कज्जा चकरपुर निवासी धर्मवीर पुत्र ओमप्रकाश, बरेली के गांव भमोरा के गांव ककरी निवासी कन्हई पुत्र देव प्रसाद, उनकी पत्नी कुसुम, बेटे शीनू व कार्तिक, लोडर वाहन चालक मनोज, बाइक सवार आकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर मुजरिया पुलिस मौके पर पहुंची। आलाधिकारियों को सूचना दी। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। एसएसपी डॉ बृजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे।
इन छह लोगों की हुई मौत
स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक ने तीन बच्चे अतुल, कार्तिक, शीनू और कन्हई, कुसुम, पाना को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां से तीन घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। डीएम निधि श्रीवास्तव और एसएसपी डॉ बृजेश कुमार सिंह ने घायलों का हाल जाना। सूचना पर परिजन चीत्कार करते पहुंचे। शवों को पोस्टमोर्टम के लिए भेजा गया है।
ये भी पढ़ें - बदायूं: आलू की बुवाई करने गए किसान की पीटकर हत्या, पैर में मारी गोली