शाहजहांपुर: टेंपो-बाइक में जीएनएम छात्रा समेत तीन लोग घायल
हसौआ पेट्रोल पंप के पास बुधवार शाम हुआ हादसा
निगोही/शाहजहांपुर, अमृत विचार। निगोही-शाहजहांपुर रोड पर बुधवार शाम हसौआ पेट्रोल पंप के पास टेंपो और बाइक में भिड़ंत हो गई। घटना में टेंपो चालक और उसमें सवार जीएनएम की छात्रा और बाइक सवार घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
निगोही के गांव धीरठ निवासी हरिप्रकाश लोधी की बेटी 25 वर्षीय छाया कानपुर में रहकर जीएनएम की पढ़ाई कर रही हैं। दीपावली त्योहार की वजह से छुट्टी होने पर वह शाहजहांपुर आने पर टेंपो से घर लौट रही थीं। टेंपो थाना निगोही के गांव मिश्रीपुर निवासी भूपेंद्र चला रहा था। टेंपो शाम 6:30 बजे हसौआ पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, तभी थाना सिंधौली के गांव कटिया बुजुर्ग निवासी सुनील बाइक लेकर आ गया। दोनों वाहनों की भिड़ंत हो गई। इस हादसे के बाद टेंपो पलट गया, जिससे टेंपो चालक, छात्रा और बाइक सवार घायल हो गए। टेंपो में सवार अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई, इसलिए वह मौके से चले गए। वहीं घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। जानकारी मिलते ही घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। चालक भूपेंद्र को परिजन गंभीर हालत में बरेली लेकर चले गए, जबकि छात्रा और बाइक सवार को शाहजहांपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: दिवाली की खुशिया मातम में बदलीं, सफाई के दौरान महिला की करंट लगने से मौत