Unnao: निर्माणाधीन पुलिया से टकराया बाइक सवार युवक, मौत, परिजनों में मची चीख पुकार
उन्नाव, अमृत विचार। माखी थाना क्षेत्र निवासी एक ठेकेदार कंस्ट्रक्शन का काम करने के बाद वापस घर लौट रहा था। इस दौरान रास्ते मे एक निर्माणाधीन पुलिया से उसकी बाइक टकरा गई। हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। रात भर पुलिया के पास ही शव पड़ा रहा। सुबह ग्रामीणों ने देखा तो सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बता दें माखी थाना क्षेत्र के सुदेसा बहादुर पुर भदेसा गांव निवासी संदीप श्रीवास्तव (40) पुत्र अशरफी लाल दही थाना क्षेत्र के वसीरतगंज के पास ठेकेदारी कंट्रक्शन का काम करता था। मंगलवार देर रात काम निपटाने के बाद वह बाइक से वापस घर लौट रहा था। इस दौरान वह निर्माणाधीन पुलिया से बाइक लेकर टकरा गया।
घटना में संदीप की दर्दनाक मौत हो गई। देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। बुधवार की सुबह पुलिया के पास शव पड़ा होने की सूचना ग्रामीणों ने दही और माखी थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे दोनों थानों की पुलिस ने जांच पड़ताल की।
थाना क्षेत्र माखी होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस घटना को लेकर गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।