बरेली गोलीकांड में सपा पार्षद से हिस्ट्रीशीटर का कनेक्शन? फोन पर की थी बात...कॉल डिटेल्स खंगाल रही पुलिस

बरेली गोलीकांड में सपा पार्षद से हिस्ट्रीशीटर का कनेक्शन? फोन पर की थी बात...कॉल डिटेल्स खंगाल रही पुलिस
फाइल फोटो

बरेली, अमृत विचार : इज्जतनगर क्षेत्र में पीलीभीत बाईपास पर करोड़ों रुपये के प्लाॅट पर कब्जे के लिए हुए गोलीकांड में गिरफ्तार एक हिस्ट्रीशीटर से सपा पार्षद गौरव सक्सेना ने गोलीकांड के दिन भी बात की थी। वह घटना से पहले और बाद में भी हिस्ट्रीशीटर के संपर्क में रहे। पुलिस पार्षद की दोबारा लोकेशन और काल डिटेल खंगाल रही है।

22 जून की सुबह पीलीभीत बाईपास पर प्लाट पर कब्जे को लेकर आदित्य उपाध्याय और राजीव राणा पक्ष में दो घंटे तक फिल्मी स्टाइल में गोलियां चलाई गई थी। पुलिस ने 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पिछले महीने पुलिस ने गोलीकांड के 35 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी।

इस मामले में फरार आरोपियों गौरव सक्सेना, होटल सीके वैली के मालिक चांद मियां, रोहित शर्मा, शिवम माथुर, सुनील, सचिन मौर्य, आकाश उपाध्याय, देवेंद्र उर्फ दरिया यादव, समर यादव, लल्ला समेत अन्य के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों की सीडीआर निकलवाई तो उसमें सपा पार्षद की भी हिस्ट्रीशीटर से बात होनी पाई गई। इसके बाद ही विवेचना में पार्षद का नाम बढ़ाया गया।

बार एसोसिएशन ने भी निष्पक्ष जांच की मांग की
सपा पार्षद एवं अधिवक्ता गौरव सक्सेना के पक्ष में बरेली बार एसोसिएशन भी उतर आया है। मंगलवार को गौरव सक्सेना ने कचहरी में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव से मुलाकात की। इस पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार हरित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य को पत्र लिखकर मामले में निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। अध्यक्ष ने कहा कि गौरव सक्सेना बार एसोसिएशन के सम्मानित सदस्य हैं।

यह भी पढ़ें- Bareilly: किशोरी को बनाया बंधक, फिर किया दुष्कर्म...दोषी को मिली 20 साल की कैद

ताजा समाचार