सीएमओ कार्यालय में चले लात-घूंसे, लेनदेन के विवाद में ठेकेदार ने बाबू को धुना 

सीएमओ कार्यालय में चले लात-घूंसे, लेनदेन के विवाद में ठेकेदार ने बाबू को धुना 

लखनऊ, अमृत विचार। सीएमओ कार्यालय में तैनात बाबू और एक ठेकेदार के बीच मारपीट हो गई। जमकर एक दूसरे पर लात घूंसे चलाए। यह घटना सीएमओ कार्यालय में चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि, लेनदेन में विवाद होने के चलते मामले को दबा दिया गया। कोई भी अफसर बोलने को तैयार नहीं। बाबू ने भी इस प्रकरण में कोई लिखित शिकायत नहीं की है। 

सीएमओ कार्यालय के दूसरे तल के कमरे में एक बाबू राष्ट्रीय कार्यक्रम, बजट, आपूर्ति आदि का काम देख रहे हैं। इनके पास कई ठेकेदार आते जाते रहते हैं। सूत्रों ने बताया एक ठेकेदार ने लेन देने और काम देने में हीलाहवाली पर बाबू को उनके कमरे में पहले खूब खरी खोटी सुनाई। बाबू ने ठेकेदार को दबाने की कोशिश की तो उसने पिटाई कर दी। पहले बाबू को थप्पड़ जड़े, फिर लात-घूसे चले। हंगामा होने पर कमरे में मौजूद दूसरे कर्मचारियों ने बीच बचाव कर बाबू को ठेकेदार से छुड़ाया। ठेकेदार ने बाबू को देख लेने की धमकी भी दी है। यह घटना चार पांच दिन पुरानी बताई जा रही है। सूत्रों का कहना है इन बाबू की मूल तैनाती सिविल अस्पताल में है, लेकिन वह तीन साल से सीएमओ कार्यालय में संबद्ध है। इस मामले में सीएमओ डॉ. एनबी सिंह समेत कार्यालय के दूसरे जिम्मेदार अफसर कुछ भी बोलने से बचते रहे।

यह भी पढ़ें: Lucknow News : 48 घंटे के भीतर भाकियू नेता के घर से 10 लाख रुपये के गहने चोरी, प्राथमिकी दर्ज

ताजा समाचार

Bareilly: आपके यहां भी तो नहीं आ रहा नकली तेल? मिलावटखोरों ने बिछा रखा है जाल...बचना मुश्किल!
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में बड़े सरकारी अस्पतालों में आरक्षित रहेंगे 10-10 बेड, सीएमओ ने सभी अस्पतालों को जारी किए निर्देश
राजस्थान: गैस टैंकर हादसे में घायल हुए एक और व्यक्ति की मौत, मृतकों की संख्या 20 हुई
लखनऊः औद्योगिक क्षेत्र में शुरू होगा विकास कार्य, अटल इन्फ्रास्ट्रक्चर योजना के बजट से जारी धनराशी
मुरादाबाद : यूपी के अल्पसंख्यकों की शिक्षा को लेकर चिंतित रहते थे मनमोहन सिंह
नहीं आई विसरा रिपोर्ट, SIT ने भेजा रिमाइंडर, कांग्रेस नेताओं के दर्ज कराए बयान