Bareilly: टेस्ट में फेल हुए सिपाही...शस्त्र को खोलने और बंद करने में रहे नाकाम, SSP ने कर दिया लाइन हाजिर

Bareilly: टेस्ट में फेल हुए सिपाही...शस्त्र को खोलने और बंद करने में रहे नाकाम, SSP ने कर दिया लाइन हाजिर
DEMO IMAGE

बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने शनिवार को भोजीपुरा और सीबीगंज थानों का औचक निरीक्षण किया। सीबीगंज थाने के एक सिपाही को शस्त्रों की जानकारी न होने पर लाइन हाजिर कर दिया। वहीं भोजीपुरा थाने में एक मामले की जांच में लापरवाही पर सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सबसे पहले सीबीगंज थाने पहुंचे। उन्होंने कार्यालय और रसोई आदि का निरीक्षण किया। शिकायतों का रजिस्टर चेक किया और शस्त्रों के संबंध में पुलिस कर्मियों से जानकारी ली। उनके सामने सिपाही अमित कुमार तो शस्त्र को खोल और न बंद कर सका। इस पर उसे लाइन हाजिर कर दिया।

वहीं 29 सेकेंड में इंसास राइफल को खोलकर बांध देने पर सिपाही अरविंद कुमार को 25 सौ रुपये देकर पुरस्कृत किया। इंसास राइफल खोलने और बांधने पर सिपाही इमरान और एके 47 राइफल के संबंध में पूरी जानकारी होने पर सिपाही महिपाल को सम्मानित किया है। बेहतर सुनवाई करने के लिए हेड कांस्टेबल रुपेंद्र कुमार और बेहतर कार्य करने पर दरोगा रविंद्र कुमार को पुरस्कार देने की घोषणा की।

व्यापारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का पुष्प भेंटकर स्वागत किया। स्वागत करने वालों में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री अनुज गुप्ता, सीबीगंज इकाई अध्यक्ष धीरेंद्र गंगवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश लोधी, श्याम नारायण सक्सेना, हरिओम गुप्ता, अमन गुप्ता, श्याम पाल साहू, राजीव कुमार, गौरव वर्मा, अनिल कुमार आदि शामिल रहे। इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी अशोक आहूजा भी उपस्थित रहे।

दो दरोगाओं के खिलाफ बैठाई जांच
भोजीपुरा : भोजीपुरा थाने में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, मेस, कंप्यूटर कक्ष, थाना परिसर आदि का जायजा लिया। मौके पर जाने के 20 दिन बाद भी शिकायत का निस्तारण न करने पर सिपाही संजय सागर को लाइन हाजिर कर दिया और दो दरोगाओं की जांच के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने शिकायती रजिस्टर में देखा कि मिल्क कलारा निवासी हेमशंकर की शिकायत 23 नवंबर से लंबित पड़ी थी। पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने बीट सिपाही संजय सागर से पूछा जवाब तो जवाब नहीं दे पाया। उन्होंने कस्बे के लोगों से अपराध नियंत्रण के सुझाव मांगे। गन्ना समिति भोजीपुरा के चेयरमैन महिपाल सिंह गंगवार ने धान और भूसी से भरे ओवरलोड वाहनों और भोजीपुरा अटामांडा तक गलत साइड में चलने वाले वाहनों पर कार्रवाई का सुझाव दिया।

उन्होंने भोजीपुरा इंस्पेक्टर को आरटीओ के साथ चेकिंग कर कार्रवाई के निर्देश दिए। भाजपा भोजीपुरा के मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, महेश गंगवार, ब्रजेश कुमार गुप्ता दुष्यंत गंगवार गंगाधर गंगवार रजत गुप्ता महेश चंद्र शर्मा, महिपाल शर्मा, प्रधान तफसीर अहमद, हृदयेश मौर्य आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत के हरी ज्वैलर्स के जाल में फंसी बरेली की युवती, 15 लाख का सोना हड़पा