यहां 75 किलो गांजे के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

-चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने जैनल-पुल के पास से पकड़ा -बरामद गांजे की कीमत 18 लाख 83 हजार 875 रुपये आंकी गई

यहां 75 किलो गांजे के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

अल्मोड़ा, अमृत विचार। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत पुलिस का जिलेभर में चेकिंग अभियान जारी है। चेकिंग के दौरान भतरौजखान पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने जैनल-पुल के पास चार युवकों को गांजे के साथ दबोचा लिया। आरोपियों के कब्जे से 75.355 किलो गांजा बरामद की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इधर, एसएसपी ने गिरफ्तारी टीम को पांच हजार के नगद ईनाम से पुरस्कृत किया है।


पुलिस से मिली जानकारी अनुसार भतरौंजखान थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में टीम गस्त पर थी। भतरौंजखान क्षेत्र के जैनल पुल के पास चेकिंग अभियान के दौरान वाहन संख्या यूके 18 आर 1901 होंडा सिटी व यूपी 16 जे 4566 सेंट्रो कार को रोका गया। तलाशी लेने पर दोनों वाहनों में सवार जावेद हसन पुत्र आले हसन, दिलशाद हुसैन पुत्र आले हसन, मोहम्मद हसनैन पुत्र मोहम्मद यूसुफ और आसिफ पुत्र अमजद अली, सभी निवासी ग्राम स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश के कब्जे से पांच कट्टो में रखा 75.355 किलो गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजे की कीमत 318 लाख 83 हजार 875 रुपये आंकी गई। पुलिस ने मौके पर गांजे को सील कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर चारों युवकों को गिरफ्तार किया।


लग्जरी गाड़ियों से करते थे गांजा तस्करी
थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि जावेद तस्करों का लीडर है, यह विगत वर्ष टांडा रामपुर में गांजा तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है। पुलिस से बचने के लिये रात के अंधेरे में लग्जरी गाड़ियों से गांजा तस्करी करते है। इनमें जावेद और दिलशाद सगे भाई है, चारों मिलकर यहां से तस्करी करके गांजा टांडा ले जाने के फिराक में थे। जिसे वहां युवाओं को ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने का इरादा था। चेकिंग के दौरान गिरफ्त में आये।


पुलिस टीम में ये रहे शामिल
एसओजी प्रभारी भुवन जोशी, चौकी प्रभारी भिकियासैंण एसआई संजय जोशी, एसआई मीना आर्या, हेड कांस्टेबल शमीम अहमद, महेंद्र सिंह, अवधेश कुमार, एसओजी कांस्टेबल विरेंद्र सिंह बिष्ट शामिल रहे।

ताजा समाचार

Mahakumbh 2024: यात्री मिलते रहे तो हर 10 मिनट में चलेगी बस...महाकुंभ में कानपुर की 450 बसें लगेंगी, श्रृद्धालुओं की सभी बसों में GPS
राजमौली की फिल्म में काम करेंगी प्रियंका चोपड़ा, जल्द शुरू होगी शूटिंग
Kanpur News: SIT के सामने अपना पक्ष रखेंगे ACP मोहसिन खान: शहर में घूमते दिखे, IIT छात्रा की बढ़ाई गई सुरक्षा
सीतापुर: थानगांव थाना के करीब चोरों ने की 10 लाख की चोरी, ऐसे दिया वारदात को अंजाम
मुरादाबाद : साली को उठा ले गया जीजा, जबरन करना चाहता है शादी...पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
Bareilly: आपके यहां भी तो नहीं आ रहा नकली तेल? मिलावटखोरों ने बिछा रखा है जाल...बचना मुश्किल!