शाहजहांपुर: अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई, बुलडोजर से ध्वस्त कर दी गई नींव

प्लाटिंग करने वालों में कार्रवाई को लेकर मचा हड़कंप

शाहजहांपुर: अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई, बुलडोजर से ध्वस्त कर दी गई नींव

तिलहर, अमृत विचार। क्षेत्र में की जा रही प्लाटिंग को अवैध करार देते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। अवैध ढंग से की जा रही प्लाटिंग पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए शुक्रवार देर शाम तीन स्थानों पर प्लाटों की नीवों पर बुलडोजर चलवा कर ध्वस्त करा दिया। इस कार्रवाई से प्लाटिंग करने वालों में हड़कंप मच हुआ है।

अवैध रूप से प्लाटिंग के मामले में कार्रवाई करने के लिए शुक्रवार शाम चार बजे एसडीएम जीत सिंह राय के निर्देश पर नायब तहसीलदार जगत मोहन जोशी , नायब तहसीलदार मनु माथुर , क्षेत्रीय लेखपाल अतुल चौधरी, अनूप भारद्वाज, नगर पालिका के जेई निर्माण पीयूष मिश्रा , संपत्ति लिपिक कमलदीप श्रीवास्तव , अरविंद कुमार कोतवाली पर एकत्र हुए। यहां से भारी पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारी बुलडोजर लेकर रेनेंसा एकेडमी के सामने स्थित एक बड़े भूखंड पर पहुंच गए। यहां प्लाटिंग के लिए भरी गई नीवों पर बुलडोजर चलवाया। इसके बाद हाईवे स्थित एक प्लॉटिंग स्थल पर प्रशासनिक अधिकारी पुलिब बल के साथ पहुंचे। जहां धारा 80 का फ्लैक्स लगा देख अधिकारियों ने विचार विमर्श किया। जिसमे कुछ गाटा संख्या पर धारा 80 होने का मामला सामने आने पर कार्रवाई स्थगित कर दी गई। उसकी पुष्टि के बाद ही कार्यवाही किए जाने का निर्णय लिया गया। इसके बाद टीम हाईवे पर पूर्वी तिराहे के पास बिजली घर की पूर्वी बाउंड्री से सटी कॉलोनी पहुंची। यहां कॉलोनी के भीतरी रास्ते से पश्चिम स्थित प्लाटों को भी अवैध करार देते हुए प्रशासन ने ध्वस्त करवा दिया। इसके बाद टीम बाईपास चौराहे स्थित एक भूखंड़ पर पहुंची। यहां स्थिति स्पष्ट नहीं होने और अंधेरा गहराने के चलते प्रशासन ने कार्यवाही को स्थगित कर दिया। इस कार्रवाई से प्लाटिंग करने वालों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: सिपाही ने जड़ दिया नगर निगम के बाबू को थप्पड़...जानिए फिर क्या हुआ

ताजा समाचार

Kanpur News: SIT के सामने अपना पक्ष रखेंगे ACP मोहसिन खान: शहर में घूमते दिखे, IIT छात्रा की बढ़ाई गई सुरक्षा
सीतापुर: थानगांव थाना के करीब चोरों ने की 10 लाख की चोरी, ऐसे दिया वारदात को अंजाम
मुरादाबाद : साली को उठा ले गया जीजा, जबरन करना चाहता है शादी...पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
Bareilly: आपके यहां भी तो नहीं आ रहा नकली तेल? मिलावटखोरों ने बिछा रखा है जाल...बचना मुश्किल!
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में बड़े सरकारी अस्पतालों में आरक्षित रहेंगे 10-10 बेड, सीएमओ ने सभी अस्पतालों को जारी किए निर्देश
राजस्थान: गैस टैंकर हादसे में घायल हुए एक और व्यक्ति की मौत, मृतकों की संख्या 20 हुई