अयोध्या: ग्रामीणों ने रोका निर्माण, ठेकेदार ईंटें लेकर भागा
पीले ईंट और मानक विहीन नाली निर्माण का मामला गरमाया
मिल्कीपुर/अयोध्या, अमृत विचार। अमानीगंज ब्लॉक के रायपट्टी गांव में पीली ईटों और बालू के मसाले से बनाई जा रही नाली का निर्माण ग्रामीणों के भारी विरोध के चलते रोक दिया गया। वहीं दूसरी ओर निर्माण कार्य करवा रहे ठेकेदार बृजेश यादव मौके पर रखी पीली ईंटों को लेकर भाग खड़े हुए।
अमानीगंज विकासखंड की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में से एक रायपट्टी में राज्य वित्त एवं 15वें वित्त से जल निकासी के लिए नाली का निर्माण कार्य ग्राम प्रधान द्वारा करवाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि 35 मीटर नाली के निर्माण कार्य का ठेका बृजेश यादव को दिया गया था, जिन्होंने पीली ईंटो व दस एक के मसाले से निर्माण कार्य शुरू कराया। जिस बात को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। तीन दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने एकत्र होकर बन रही नाली निर्माण कार्य को रुकवा दिया और संबंधित ठेकेदार को मौके से ईंट लेकर भागना पड़ा।
ग्राम पंचायत रायपट्टी की प्रधान शीला देवी के पति विजय कुमार ने बताया कि घटिया निर्माण की शिकायत पर ग्रामीणों द्वारा कार्य को रोका गया है। उसे पुनः नाली तोड़कर ठीक कराया जाएगा। वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत रायपट्टी के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य आशीष कुमार सिंह अंशु, राम तेज सिंह, रामकुमार, सियाराम, सुरेश आदि लोगों का कहना है कि स्थानीय ब्लॉक कर्मियों की मिली भगत से ग्राम पंचायत के प्रधानों के साथ मिलकर गांव सभा में आने वाले धन पर डाका डाला जा रहा है। जिसे ग्रामीण किसी तरह से बर्दाश्त नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि शनिवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण इस मामले को लेकर जिला अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से मिलकर मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगे। जबकि ग्राम प्रधान शीला देवी के पति विजय कुमार कोरी ने बताया कि अभी इस काम का ना तो टेंडर हुआ था और ना ही इसकी आईडी बन करके वर्क आर्डर ही हुआ था। इसे वह अपने स्तर से ही करवा रहे थे। अमानीगंज के खंड विकास अधिकारी अखिलेश गुप्ता ने बताया कि निर्माण कार्य को उन्होंने रोक दिया है और जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बना दी गई है।
ये भी पढ़ें- अयोध्या: फीडर खराबी से अंधेरे में रही 20 हजार की आबादी