अयोध्या: 10 एमवीए ट्रांसफार्मर हुआ खराब, 85 गांवों की आबादी प्रभावित

लखनऊ से आई टीम खराबी दूर करने में जुटी, अवर अभियंता बोले तापमान गिरने से आई तकनीकी दिक्कत 

अयोध्या: 10 एमवीए ट्रांसफार्मर हुआ खराब, 85 गांवों की आबादी प्रभावित
कुमारगंज उप केन्द्र में दस एमवीए के ट्रांसफार्मर में आई खराबी दूर करती लखनऊ से आई टीम

कुमारगंज/अयोध्या, अमृत विचार। विद्युत उपकेंद्र कुमारगंज में लगा 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर खराब होने से पिठला, सिधौना, कुमारगंज, खण्डासा और तुलशमपुर फीडर क्षेत्र के करीब 85 गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। जिससे करीब  50 हजार आबादी वाले क्षेत्र के उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

विद्युत उपकेंद्र परिसर में लगे 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से उपभोक्ताओं के घरों में लगे विद्युत उपकरण भी पूरी तरह से ठप हो गए हैं। रात से ही उपखंड अधिकारी मनोज कुमार मौर्य की निगरानी में मरम्मत का कार्य चल रहा है, लेकिन लखनऊ से आई टेक्निकल टीम भी अभी तक समस्या का समाधान नहीं कर पाई है। उनका कहना है कि तापमान में गिरावट से ट्रांसफार्मर में तकनीकी दिक्कत आई है। 

अधिशासी अभियन्ता विद्युत मिल्कीपुर विनोद कुमार वर्मा ने बताया कि 10 एमवीए ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी कमी आ गई है, जिसके कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है। दूसरे ट्रांसफार्मर से दो-दो घंटे सभी फीडरो को सप्लाई दी जा रही है और जल्द ही खराब हुए ट्रांसफार्मर को ठीक कराकर विद्युत आपूर्ति बहाल की जाएगी। 

वहीं उपभोक्ता दिनेश कुमार, कैलाश नाथ, बद्री विशाल, तेजबली, डीपी तिवारी राम अनुज, प्रभाकर आकाश, सूरज, दीनानाथ समेत अन्य लोगों का कहना है कि अभी करीब दो माह पूर्व ही 10 एमवीए ट्रांसफार्मर को बदलवाया गया था जो की पुनः खराब हो गया।

ये भी पढ़ें- अयोध्या: ग्रामीणों ने रोका निर्माण, ठेकेदार ईंटें लेकर भागा 

ताजा समाचार

Mahakumbh 2024: यात्री मिलते रहे तो हर 10 मिनट में चलेगी बस...महाकुंभ में कानपुर की 450 बसें लगेंगी, श्रृद्धालुओं की सभी बसों में GPS
राजमौली की फिल्म में काम करेंगी प्रियंका चोपड़ा, जल्द शुरू होगी शूटिंग
Kanpur News: SIT के सामने अपना पक्ष रखेंगे ACP मोहसिन खान: शहर में घूमते दिखे, IIT छात्रा की बढ़ाई गई सुरक्षा
सीतापुर: थानगांव थाना के करीब चोरों ने की 10 लाख की चोरी, ऐसे दिया वारदात को अंजाम
मुरादाबाद : साली को उठा ले गया जीजा, जबरन करना चाहता है शादी...पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
Bareilly: आपके यहां भी तो नहीं आ रहा नकली तेल? मिलावटखोरों ने बिछा रखा है जाल...बचना मुश्किल!