बदायूं : अफेयर की बात कहकर युवक ने तुड़वाया रिश्ता तो युवती ने दे दी जान...जानिए युवती का दर्द

मोहल्ले के युवक के भड़काने की वजह से टूट गया था युवती का रिश्ता, युवक के परिजनों ने बनाया था दवाब

बदायूं : अफेयर की बात कहकर युवक ने तुड़वाया रिश्ता तो युवती ने दे दी जान...जानिए युवती का दर्द

बिल्सी, अमृत विचार। पड़ोस में रहने वाले एक युवक की वजह से शादी टूटने से परेशान युवती सुसाइड नोट लिखा और कमने में फंदा लगाकर जान दे दी। सुसाइड नोट में युवक और उसके परिजनों की वजह से मजबूर होकर आत्महत्या की बात लिखी थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। आरोपी युवक समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।

कोतवाली बिल्सी क्षेत्र के कस्बा के मोहल्ला तीन निवासी नेहा (22) पुत्री दिलशाद मलिक की शादी गांव धनौली निवासी जमशेद कुरैशी के साथ तय हुई थी। युवक पक्ष के लोगों ने 24 दिसंबर को नेहा के घर आकर शादी से पहले की रस्म अदा की थी। सुसाइड नोट के अनुसार मोहल्ले में रहने वाले जुनैद ने युवती के होने वाले पति जमशेद भड़का दिया। कहा कि उसका और नेहा का अफेयर चल रहा है। जिसकी वजह से नेहा की शादी टूट गई। नेहा अवसाद में रहने लगी। जुनैद और उसके परिजन नेहा को परेशान करने लगे। उसके परिजनों ने कहा कि वह जमशेद के साथ भाग जाए। जिससे परेशान होकर नेहा ने गुरुवार को फंदा लगाकर जान देने का प्रयास किया। परिजनों ने समय से देख लिया। दरवाजा तोड़कर नेहा को फंदे से नीचे उतारा। घर की पहली मंजिल पर कमरे में बैठाकर नेहा को समझाते रहे। परिजनों को नींद आ गई लेकिन परेशान नेहा को नींद नहीं आई। वह ऊपर के कमरे से नीचे उतरकर आई और कमरे में जाकर दो पन्नों का सुसाइड नोट लिखा। दुपट्टा से फंदा लगाकर जान दे दी। शुक्रवार सुबह परिजनों ने फंदे पर लटका शव देखा तो चीख पुकार मच गई। पास में ही नेहा का सुसाइड नोट पड़ा था। परिजनों की सूचना पर पुलिस पहुंची। परिजनों ने जुनैद और उसके परिजनों की वजह से आत्महत्या करने का आरोप लगाया। नेहा के पिता दिलशाद मलिक की तहरीर पर पुलिस ने जुनैद, उसके पिता नूर, मोहल्ले में रहने वाले खालिद व उसकी पत्नी शबाना, रुखसाना के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की है। बिल्सी कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

परेशान युवती ने सुसाइड नोट में बयां किया दर्द
युवती ने सुसाइड नोट में अपना दर्द बयां किया। लिखा कि उसकी मौत का जिम्मेदार जुनैद है। जिससे उसकी शादी होने वाली थी जुनैद ने उससे कहा कि उसका और नेहा का अफेयर चल रहा है जबकि उससे जुनैद से कोई चक्कर नहीं है। वह ब्लैकमेल करता है। कहता है कि उससे बात नहीं की तो वह मार जाएगा और नेहा के घर वालों को फंसा देगा। उसने मरने का ड्रामा भी किया था। उसके परिजन नेहा के पास आए थे और कहा कि वह जुनैद से बात कर ले। अगर जुनैद मर गया तो नेहा और उसके परिवार को फंसा देंगे। नेहा की मर्जी से ही उसकी जमशेद के साथ शादी तय हुई थी लेकिन जुनैद की वजह से रिश्ता टूट गया। वह अपनी और परिवार की इतनी बेइज्जती बर्दाश्त नहीं कर पाएगी। सुबह भी उसने फंदा लगाने की कोशिश की थी लेकिन परिजनों ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाल लिया और समझाया। कहा कि ऐसा मत कर, परिवार उसके साथ है। जिसके चलते मजबूर होकर वह सुसाइड नोट लिख रही है। जुनैद ने उसे इस हद तक ब्लैकमेल किया कि वह अपने घर पर कुछ नहीं कह सकती। जुनैद ने ही ऐसी नौबत ला दी है। उसने जीने लायक नहीं छोड़ा है। जिससे मजबूर होकर वह यह कदम उठाने जा रही है। सारी रात उसके परिजन साथ जागकर रखाते रहे। उनकी आंख लगी तो वह नीचे के कमरे में आत्महत्या कर रही है।

ताजा समाचार

मुरादाबाद : साली को उठा ले गया जीजा, जबरन करना चाहता है शादी...पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
Bareilly: आपके यहां भी तो नहीं आ रहा नकली तेल? मिलावटखोरों ने बिछा रखा है जाल...बचना मुश्किल!
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में बड़े सरकारी अस्पतालों में आरक्षित रहेंगे 10-10 बेड, सीएमओ ने सभी अस्पतालों को जारी किए निर्देश
राजस्थान: गैस टैंकर हादसे में घायल हुए एक और व्यक्ति की मौत, मृतकों की संख्या 20 हुई
लखनऊः औद्योगिक क्षेत्र में शुरू होगा विकास कार्य, अटल इन्फ्रास्ट्रक्चर योजना के बजट से जारी धनराशी
मुरादाबाद : यूपी के अल्पसंख्यकों की शिक्षा को लेकर चिंतित रहते थे मनमोहन सिंह