लखीमपुर खीरी: कई दिन से फैला था तेंदुआ का आतंक, अब पिंजड़े में हुआ कैद

पांच साल की आयु का है तेंदुआ, दुधवा में छोडे जाने की तैयारी

लखीमपुर खीरी: कई दिन से फैला था तेंदुआ का आतंक, अब पिंजड़े में हुआ कैद

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शारदानगर वनरेंज क्षेत्र में आतंक का पर्याय बना तेंदुआ सोमवार की रात मजरा फार्म में लगाए गए वन विभाग के पिंजड़े में आखिरकार फंस गया। तेंदुए की उम्र करीब पांच साल बताई गई है। उसे वन विभाग दुधवा के जंगल में छोड़े जाने की तैयारी शुरू कर दी है।

शारदा नगर वन रेंज क्षेत्र के मजरा फार्म और उसके आसपास के इलाके में कई दिनों से तेंदुआ चहलकदमी करते देखा जा रहा था। इसको लेकर सतर्क हुए वन विभाग के अफसरों ने मजरा फार्म में एक पिंजड़ा लगाया था। साथ ही वन विभाग की टीमें भी लगातार निगरानी कर रहीं थीं। सोमवार की रात शिकार के लालच में घुसा तेंदुआ पिंजड़े में कैद हो गया। मौके पर पहुंचे कतर्निया वन्य जीव विहार के पशु चिकित्सक दीपक कुमार ने तेंदुए का चिकित्सीय परीक्षण किया। जिसमें उसकी उम्र करीब पांच साल बताई गई है। प्रभागीय वनाधिकारी संजय बिस्वाल ने बताया कि तेंदुए को दुधवा नेशनल पार्क के जंगल में छोड़ा जाएगा। तेंदुआ पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। तेंदुए के हमले से 5 अक्टूबर को एक बच्चे की मौत हो गई थी। उस दौरान ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया था। पुलिस की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई थी। इसके बाद वन विभाग हरकत में आया और तेंदुए को पकड़ने के लिए तीन पिंजडे और कई जगह जाल लगाया गया था। तेंदुआ पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।

ये भी पढ़े - लखीमपुर खीरी: रेप के बाद बच्ची की हत्या करने वाले को उम्रकैद

ताजा समाचार

मुरादाबाद: पहले फेसबुक से दोस्ती कर बढ़ाईं नजदीकियां...फिर डेढ़ साल तक किया युवती से रेप
बाराबंकी: दुकानों से मिला भारी मात्रा में संदिग्ध तरल पदार्थ, जांच के लिये भेजा सैंपल, सील की गई दुकानें
बदायूं: बंद मकान में सेंध लगाकर आठ लाख की चोरी, मकान का ताला तोड़ा फिर ग्लेंडर से काटी अलमारी
बाराबंकी में मां-बेटी और बहू का बड़ा कारनाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
बदायूं: दो पक्ष में चले ईंट-पत्थर व फायरिंग, प्रधान समेत तीन का शांतिभंग में चालान
अयोध्या: सांसद अवधेश प्रसाद बोले- बाबा साहब के अपमान का जनता मिल्कीपुर के उपचुनाव में देगी जवाब