लखीमपुर खीरी: घर में घुसकर आर्मी जवान को पीटा, शराब पीने का विरोध करने पर किया हमला

लखीमपुर खीरी: घर में घुसकर आर्मी जवान को पीटा, शराब पीने का विरोध करने पर किया हमला
DEMO IMAGE

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: शहर के मोहल्ला शिव कॉलोनी में घर के दरवाजे के सामने बैठकर शराब पीने का विरोध करना छुट्टी पर घर आए एक आर्मी के जवान को काफी महंगा पड़ गया। गुस्साए आरोपियों ने घर में घुसकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इससे वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल जवान की तहरीर पर दो लोगों को नामजद कर दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। घायल जवान का मेडिकल परीक्षण कराया है। 

शहर के मोहल्ला शिव कॉलोनी निवासी सरस कुमार पांडेय ने बताया कि वह आर्मी में जवान है। वह छुट्टी लेकर अपने घर आया है। घटना मंगलवार की रात करीब नौ बजे की है। मोहल्ले का ही अमन पुत्र अशोक व सुनील पुत्र मुन्ना अपने दो साथियों के साथ उसके घर के पास बैठकर शराब व गांजा पी रहे थे। वह जब अपने काम से घर के बाहर निकला तो उसकी नजर पड़ गई। 

उसने घर के पास बैठकर गांजा व शराब पीने से मना किया। इससे आरोपी भड़क गए और गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडा लेकर घर में घुस कर उसकी पिटाई कर दी। शोर शराबा होने पर पास पड़ोस के लोग आ गए और विरोध किया तो हमलावर मौके से जान से मार देने की धमकी देते हुए भाग निकले। आरोपियों की पिटाई से उसकी दाहिने आंख के नीचे गंभीर चोट आई है। प्रभारी निरीक्षक सदर अंबर सिंह ने बताया कि घायल जवान की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। घायल जवान का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: कॉरिडोर सौंदर्यीकरण के लिए तोड़फोड़ से व्यापारियों में आक्रोश