अयोध्या: सांसद अवधेश प्रसाद बोले- बाबा साहब के अपमान का जनता मिल्कीपुर के उपचुनाव में देगी जवाब
मिल्कीपुर, अयोध्या, अमृत विचार। संसद में शीतकालीन सत्र के दौरान देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर समाजवादी पार्टी आर- पार के मूड में नजर आ रही है। शनिवार को मिल्कीपुर विधानसभा के रायपट्टी स्थित गहनागदेव बाबा के स्थान पर समाजवादी पार्टी द्वारा लोकतंत्र एवं संविधान बचाओ जनजागरण सभा का आयोजन किया गया।ट
मुख्य अतिथि सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि जिस तरीके से संसद भवन के भीतर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता बाबा साहब का अपमान किया है। समाजवादी पार्टी इस अपमान को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी और बाबा साहब के सम्मान व संविधान बचाने के लिए सपा सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी।
सांसद ने कहा कि देश के गृहमंत्री सार्वजनिक रूप से देशवासियों से अपने द्वारा दिए गए बयान पर माफी मांगे नहीं तो राष्ट्रपति गृहमंत्री को बर्खास्त करें। उन्होंने कहा मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में सपा प्रत्याशी को जिताकर जनता बाबा साहब के अपमान का बदला लेगी। कार्यक्रम को छोटे लाल यादव, अनूप सिंह, राम जी पाल, माखनलाल यादव,लालदेव चौरसिया, जय सिंह राणा, सुनीता कोरी सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया। अध्यक्षता पृथ्वीराज यादव व संचालन यदुनाथ यादव ने किया।
ये भी पढे़ं : Manmohan Singh Funeral: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन, देश ने ऐसे दी अंतिम विदाई