गोंडा: धानेपुर नगर पंचायत की बैठक में 9 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं को मंजूरी, चेयरमैन उमा देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक

गोंडा: धानेपुर नगर पंचायत की बैठक में 9 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं को मंजूरी, चेयरमैन उमा देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक

धानेपुर/गोंडा, अमृत विचार। नगर पंचायत धानेपुर के बोर्ड की बैठक शनिवार को चेयरमैन उमा देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 9 करोड़ की 14 विकास योजनाओं को मंजूरी प्रदान की गयी। नगर पंचायत कार्यालय पर आयोजित इस बैठक में मुख्य अतिथि को रूप में मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी मौजूद रहे।

विधायक की उपस्थिति में नगर पंचायत में कराए जाने वाले विकास कार्यों पर चर्चा की गयी। चर्चा से बाद कुल 14 योजनाओं के मंजूरी प्रदान की गयी। इनमें नगर पंचायत सीमा के भीतर बैठक, खेलकूद मैदान, कम्यूनिटी सेंटर, पार्क ,सीसी रोड ,नाली, प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने, वंदन योजना से रामलीला मैदान का सुदृढ़ीकरण और सौंदर्यीकरण कराने तथा वार्ड नंबर पांच में स्थित सम्मय माता मंदिर के पास श्रद्धालुओं के बैठने के लिए टिन शेड निर्माण कार्य कराया जाना शामिल है।

cats

इन विकास कार्यों पर करीब 9 करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे। बैठक में चेयरमैन प्रतिनिधि मंशाराम वर्मा, रक्षाराम वर्मा, सभासद संघ अध्यक्ष सुशील सिंह सहित अन्य सभासद मौजूद रहे। ईओ का स्वास्थ्य खराब होने के चलते उन्होंने बैठक में प्रतिभाग नहीं किया।

नगर पंचायत की सीमा में संचालित व्यावसायिक गतिविधियों पर लगेगा टैक्स

नगर पंचायत की सीमा के भीतर संचालित व्यावसायिक गतिविधियों पर अब टैक्स लगाया जायेगा। शनिवार को हुई बैठक में नगर पंचायत में स्थित पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, गिट्टी मोरंग के भंडारण, मकान बनवाने के लिए नक्शा पास करवाना, बिना अनुमति भूमि की प्लाटिंग और बिक्री नहीं करने सहित तमाम बिंदुओं पर चर्चा की हुई। कर निर्धारण को लेकर जलकर, भवन कर दुकान कर निर्धारण आदि पर सभासदों की राय मांगी गई है। हालांकि इस पर सभासदों में एक राय नहीं होने से सभासदों ने समय की मांग की है।

ये भी पढे़ं : Manmohan Singh Funeral: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन, देश ने ऐसे दी अंतिम विदाई