बाराबंकी में मां-बेटी और बहू का बड़ा कारनाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
रामसनेहीघाट/बाराबंकी, अमृत विचार। स्मैक तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए कोतवाल ओपी तिवारी ने पुलिस टीम के साथ मां, बेटी और बहू को स्मैक की तस्करी करते हुए पकड़ा। इनके पास से पुलिस ने लाखों रुपये की स्मैक के साथ हजारों रुपए की नगदी बरामद की। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के कोटवा सड़क निवासी मीना पत्नी जय प्रकाश पाठक उर्फ किन्नी अपनी पुत्री कुमारी शिवानी और बहू रोशनी पत्नी शिवम पाठक के साथ स्मैक का कारोबार करती थी। जिसकी शिकायत कोतवाली पुलिस को मिली तो टीम ने छापेमारी की और तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। इन तीनों के कब्जे से कुल 750 ग्राम अवैध स्मैक व 5170 रुपये नकद बरामद किये।
बरामद स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 75 लाख रुपये आंकी जा रही है। पूछताछ में बताया महिलाओं ने बताया कि दिवाकर पुत्र जगतराम मिश्रा से अवैध स्मैक खरीदकर ग्राहकों को चोरी छिपे घर की खिड़की से बेचती थीं। बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि महिला का परिवार मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त है।
मीना के पति जय प्रकाश पाठक उर्फ किन्नी व पुत्र शिवम पाठक उर्फ गोलू को मादक पदार्थ तस्करी में न्यायालय द्वारा 10-10 वर्ष का कारावास और एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी किया जा चुका है। जबकि दूसरा पुत्र सत्यम पाठक भी मादक पदार्थों की तस्करी के अभियोग में जिला कारागार बाराबंकी में निरुद्ध है। एएसपी ने बताया कि पूछताछ में दिवाकर नाम के शख्स का नाम सामने आया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जल्द ही इस मामले में कई और बड़ी कार्रवाइयां की जाएंगी।
ये भी पढे़ं : Manmohan Singh Funeral: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन, देश ने ऐसे दी अंतिम विदाई