लखीमपुर खीरी: गन्ना भुगतान न होने से परेशान किसानों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

किसान 23 दिसंबर से गोला और पहली जनवरी से डीसीओ कार्यालय पर करेंगे सत्याग्रह

लखीमपुर खीरी: गन्ना भुगतान न होने से परेशान किसानों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्रीकृष्ण पटेल तमाम किसानों के साथ शुक्रवार को डीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने डीएम को किसानों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें 23 दिसंबर को गोला और पहली जनवरी को डीसीओ कार्यालय लखीमपुर में किसानों के सत्याग्रह में सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की। 

ज्ञापन में कहा है कि बजाज ग्रुप की चीनी मिलों के पिछले सत्र के गन्ना पेराई कर बंद हुए लगभग 9 माह बीच चुके। इस पेराई सत्र के करीब 40 दिन हो रहे हैं, लेकिन चीनी मिलों ने किसानों के खरीदे गन्ने का भुगतान नहीं किया है। जबकि किसानों के खरीदे गए गन्ने से उत्पादित चीनी, शीरा, एथेनॉल, प्रेसमड, बैगास आदि की बिक्री की धनराशि जिला गन्ना अधिकारी, एसडीएम और चीनी मिल अध्याशी की निगरानी में रहकर बिक्री राशि का 85 फीसदी धन गन्ना भुगतान मद में किसानों के बैंक खातों में नेफ्ट आरटीजीएस के माध्यम से भेजने की व्यवस्था है। 06 नवंबर को दिये गये ज्ञापन पर गन्ना आयुक्त ने दिसंबर माह तक पूर्ण गन्ना भुगतान दिलाकर 01 जनवरी 2025 से इस सत्र के खरीदे गन्ने का भुगतान दिलाने का आश्वासन दिया था। गन्ना भुगतान न होने से किसानों की खेती चौपट हो रही है। बच्चों की विवाह, शिक्षा में बाधा उत्पन्न हो रही है। किसान बैंक आदि से लिए गए कर्ज के ब्याज से दब रहा है। ज्ञापन में उन्होंने पांच समस्याएं उठाई हैं। इन समस्याओं का निराकरण न होने पर सहकारी गन्ना विकास समिति गोला पर 23 दिसंबर से और पहली जनवरी से डीसीओ कार्यालय लखीमपुर में किसान सत्याग्रह करेंगे, इसमें किसानों की सुरक्षा व्यवस्था कराई जाए।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : मांगे न मानी तो आंदोलन के लिए मजबूर होगा डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन

ताजा समाचार

बाल विवाह के खिलाफ कड़ा एक्शन, बदायूं में रुकवाया गया नाबालिग का निकाह
इटावा में नये DM शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने संभाला चार्ज, अधिकारियों से की भेंट: बोले- प्राथमिकता से होगा जनता की समस्याओं का निराकरण 
Kanpur: गोविंदपुरी स्टेशन से फतेहपुर के बीच ट्रेनों में चला चेकिंग अभियान; 61 रेल यात्रियों से वसूला इतने हजार का जुर्माना...
BCCI ने अभ‍िषेक नायर को टीम इंड‍िया के सहायक कोच पद से हटाया, सहयोगी स्टाफ में भी होगा बदलाव 
कानपुर के मोतीझील चार्जिंग स्टेशन में जल्द चार्ज हो सकेंगे वाहन: नगर निगम ने विद्युत कनेक्शन के लिए किया भगुतान
Kanpur: मां जान की भीख मांगती रहीं, बेटा चाकू चलाता रहा, तब तक किए वार, जब तक मां निढाल होकर नहीं गिर गईं