अयोध्यावासियों के लिए खुशखबरी: 14 जनवरी के बाद चलेगी डबल डेकर बसें, परिवहन मंत्री ने किया ऐलान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शनिवार को अयोध्या के लिए कई बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि आगामी 14 जनवरी से अयोध्या में भी डबल डेकर बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा दो सौ करोड़ की लागत से महर्षि बाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की तर्ज पर बस अड्डे का भी निर्माण होगा।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह शनिवार को यहां मनोहर लाल इंटर कॉलेज में आयोजित शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ के सम्मेलन में पहुंचे थे। उन्होंने पत्रकारों से एक अनौपचारिक बातचीत में कहा कि 14 जनवरी के बाद अयोध्या में भी डबल डेकर बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि रामनगरी में आने वाले श्रद्धालु डबल डेकर बस में बैठकर अयोध्या भ्रमण का आनंद ले सकेंगे जिससे उन्हें और सुविधा का अनुभव होगा। उन्होंने बताया कि कुंभ को लेकर अयोध्या में भी डिमांड के अनुसार अतिरिक्त बसें लगाई जायेगी। परिवहन मंत्री ने बताया कि एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बस अड्डा निर्माण के लिए टेंडर हो चुका है। 200 करोड रुपए की लागत से अत्याधुनिक बस अड्डा का निर्माण होगा जिसका शिलान्यास 14 जनवरी के बाद होगा।

उन्होंने बताया कि अयोध्या से लखनऊ, प्रयागराज, काशी और गोरखपुर के लिए शटल सेवा जल्द शुरू की जाएगी। उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह एक और अच्छा निर्णय है। इससे समय और खर्च की बचत होगी और जो बचत होगी वह विकास कार्य में लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव होने से विकास कार्य बाधित होते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यातायात की सर्वोत्तम व्यवस्था कर रही है।

ये भी पढे़ं : Manmohan Singh Funeral: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन, देश ने ऐसे दी अंतिम विदाई 

संबंधित समाचार