शाहजहांपुर: 5000 व 10000 मीटर दौड़ में बेजोड़ रहे अरविंद, खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
अंतिम दिन हुईं जूनियर बालक वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं
शाहजहांपुर, अमृत विचार। परमवीर चक्र नायक जदुनाथ सिंह स्टेडियम में चल रहीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत अंतिम दिन जूनियर बालक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में 126 खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता के अंतर्गत हुई 100 मीटर दौड़ में आमिर ने प्रथम, सोहेल कादिर ने द्वितीय और बलजीत सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 200 मीटर दौड़ में बलजीत ने प्रथम, आमिर ने द्वितीय, अरशन ने तृतीय, 400 मीटर दौड़ में हरप्रीत सिंह ने प्रथम, कृष्णा ने द्वितीय, रवि प्रताप सिंह ने तृतीय, 800 मीटर दौड़ में प्रभात सिंह, अभिषेक, अनुराग सिंह, 1500 मीटर दौड़ में आयुष कुमार, आदित्य सिंह, अरुण, 5000 मीटर दौड़ में अरविंद, शिवम, साजन राज, 10000 मीटर दौड़ अरविंद, कृष्णा और साजन राज और 3000 मीटर वाक रेस में आदित्य, राज कुमार और आशुतोष ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाया।
इसी प्रकार लंबी कूद में अनुराग मिश्रा ने प्रथम, सुवनेश कुमार ने द्वितीय, अनिकेत ने तृतीय, ऊंची कूद में सुवनेश ने प्रथम, अनुराग ने द्वितीय, सुहेल कादिर ने तृतीय, गोला फेंक में हिमांशु ने प्रथम, सुमित कुमार ने द्वितीय, दिव्यांशु ने तृतीय और भाला फेक में गौरव भारती ने प्रथम, हिमांशु ने द्वितीय और हरिओम ने तृतीय स्थान पाया।
प्रतियोगिता में इनका रहा विशेष सहयोग
जूनियर बालक वर्ग एथलेटिक्स प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में बेसिक शिक्षा विभाग के खेल शिक्षक सचिन कुमार प्रेमी, अनूप कुमार मिश्रा, सौरभ कुमार, सुनील कुमार, सुशील कुमार भारती, ब्रजेश कुमार शामिल रहे। विजेताओं को जिला क्रीड़ा अधिकारी एसपी बमनिया ने पुरस्कार प्रदान कर उत्साहवर्धन किया। आयोजन में स्टेडियम के कोच मुजाहिद अली, पंकज कुमार, शकील अहमद, अनिल मौर्या, शिव प्रताप सिंह आदि का सहयोग रहा। क्रीड़ा अधिकारी ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: जमीन पर कब्जे के विरोध में प्रधानपति को किया लहूलुहान, पुलिस से भी हाथापाई