Kanpur में आय से अधिक मिली लेखपाल की संपत्ति: कमाई 50 लाख लेकिन खर्च किए 62 लाख, रिपोर्ट दर्ज

Kanpur में आय से अधिक मिली लेखपाल की संपत्ति: कमाई 50 लाख लेकिन खर्च किए 62 लाख, रिपोर्ट दर्ज

कानपुर, अमृत विचार। सैलरी से ज्यादा कमाने वाले भ्रष्टाचारियों पर एंटी करप्शन आफत बनकर टूट रही है। इस बार एक लेखपाल हाथ लगा जिसकी कुल कमाई 50 लाख लेकिन उसने खर्चा 62 लाख कर दिया। इस मामले की जब शिकायत हुई तो जांच शुरू की गई, जिसमें इसकी पुष्टि हो गई। इसके बाद एंटी करप्शन यूनिट ने अपने थाने में लेखपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मामले की तेजी से जांच में टीम जुट गई है। 
  
एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर जटा शंकर सिंह ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उप सचिव गृह के निर्देश पर 17 दिसंबर 2022 को एसी एंटी करप्शन यूनिट ने मामले में जांच के आदेश दिए थे। इस पर 3 अक्टूबर 2023 तक चकेरी के सुजानपुर भवानी नगर देहली निवासी लेखपाल अमित कुमार दीक्षित की जांच की गई। 

जांच में टीम को पता चला कि एक अवधि में लेखपाल ने अपनी आय के समस्त ज्ञात व वैध श्रोतों से 50,04,870 रुपये की कमाई की। मगर जब खर्चों का आंकलन किया गया तो पता चला कि उसी अवधि में विभिन्न परिसंपत्तियों और पारिवारिक भरण पोषण में 62,61,374 रुपये खर्च किए। रिपोर्ट में बताया कि लेखपाल ने अतिरिक्त 12,56,504 रुपये खर्च किए। 

अपनी आय से 25.11 प्रतिशत अधिक खर्च करने पर उसे नोटिस जारी किया गया। लेकिन लेखपाल की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया और न ही कोई साक्ष्य उपलब्ध कराए गए। इस पर उन्होंने लेखपाल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति को लेकर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। मालूम हो कि इससे पहले भी भ्रष्टाचारियों पर एंटी करप्शन कार्रवाई करती आई है।

यह भी पढ़ें- Kanpur सेंट्रल में चेकिंग स्टॉफ से अधिकारी बोले- महाकुंभ पर जाने वाले श्रद्धालुओं से उलझे नहीं, बर्ताव रखें शालीन, कंट्रोल पर करें शिकायत