Kanpur सेंट्रल में चेकिंग स्टॉफ से अधिकारी बोले- महाकुंभ पर जाने वाले श्रद्धालुओं से उलझे नहीं, बर्ताव रखें शालीन, कंट्रोल पर करें शिकायत
कानपुर, अमृत विचार। महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं से बर्ताव का लहजा शालीन होना चाहिए। टीईटी इसका विशेष ध्यान रखें। अगर कोई समस्या है तो उसकी कंट्रोल पर शिकायत करें, मगर उलझे नहीं। सेंट्रल स्टेशन पर सेमीनार में ट्रेनों में चलने वाले चेकिंग स्टाफ को यह पाठ पढ़ाया गया। सेमीनार में 306 टीईटी व 35 स्टेशन स्टाफ मौजूद रहा।
महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। सेंट्रल स्टेशन पर खानपान की गुणवत्ता, प्रतिक्षालय और परिसर की साफ-सफाई का काम तेजी से हो रहा है। एसीएम संतोष कुमार त्रिपाठी ने खानपान स्टालों का निरीक्षण किया। नाश्ता कर रहे यात्रियों से खाने की गुणवत्ता पूरी। वहीं स्टालों के बाहर लगे साइन बोर्ड पर रेट लिस्ट अंकित कराने के निर्देश दिए।
स्टाल संचालकों से कहा कि रेट लिस्ट दूर से दिखनी चाहिए, इसलिए साइन बोर्ड में रोशनी की व्यवस्था कराए। वहीं खराब मिले नाश्ते को एसीएम ने अपने सामने बाहर फिकवाया। उन्होंने बताया कि सेंट्रल से 40 पेयर ट्रेनों में स्टाफ चलता है। जिन्हें अपना लहजा शालीन रखने का निर्देश दिया गया है। स्टालों पर खानपान की गुणवत्ता नियमित चेक करने के लिए आरपीएफ को जिम्मेदारी दी गई है। आरपीएफ रोज यात्रियों से खानपान का फीडबैक लेंगे।
वेंडरों का होगा वेरिफिकेशन
एसीएम ने बताया कि स्टेशन पर वेंडरों का वेरिफिकेशन चालू कराया गया है। इसके लिए नियमित चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वेंडरों को समय दिया गया है कि अपने कागजात ठीक करा लें, तब तक स्टेशन परिसर में प्रवेश न करें। एक जनवरी से अवैध वेंडरों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी।