बदायूं: एफएसडीए ने आठ क्विंटल दूषित मिठाई की नष्ट, देहात में खपाने की थी तैयारी

पकड़ी गई दूषित मिठाई की कीमत करीब छह लाख रुपये

बदायूं: एफएसडीए ने आठ क्विंटल दूषित मिठाई की नष्ट, देहात में खपाने की थी तैयारी

बदायूं, अमृत विचार। दिवाली पर मिठाई बेहद सावधानी पूर्वक खरीदने की है, क्योंकि मिलावटी मिठाई आपकी सेहत का मिजाज बिगाड़ सकती है। एफएसडीए (खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन) विभाग की टीम ने मंगलवार को करीब आठ क्विंटल दूषित मिठाई को नष्ट कराया। इसके अलावा मिठाई के सैंपल भी विभाग की टीम ने लिए हैं। बताया जा रहा है कि कासगंज की तरफ से मिठाई को दिवाली के मौके पर शहर में खपाने के लिए लाया जा रहा था। पकड़ी गई मिठाई की कीमत करीब छह लाख रुपये बताई जा रही है।

दरअसल मंगलवार को खाद्य विभाग को जानकारी मिली की कासगंज की ओर से एक गाड़ी में मिलावटी मिल्क केक और बर्फी सहसवान क्षेत्र में आपूर्ति को ले जाई जा रही है। सूचना मिलने के बाद विभाग के अधिकारी हरकत में आए। सहसवान कछला रोड पर मैक्स गाड़ी से मिलावटी मिठाई पकड़ ली। सूजी और मैदा से बना करीब 798 किलो नकली मिल्क केक और बर्फी बरामद हुई। मिठाई में अजीब सी दुर्गंध उठ रही थी। इस दौरान एफएसडीए के अधिकारियों ने तीन सैंपल लेने के बाद जेसीबी से गड्ढा खुदवा कर बरामद मिठाई को नष्ट करा दिया। लिए गए सैंपल को जांच के लिए भेजा है। कार्रवाई करने वाली टीम में अभिहित अधिकारी सीएल यादव, आरपी सिंह, माता शंकर बिंद, सत्येंद्र तोमर और आजाद कुमार आदि शामिल रहे।

मिलावटखोरों से रहें सावधान
सारा शहर व देहात का इलाका मिलावटी खाद्य पदार्थों से पटा पड़ा है। सूजी से निर्मित जिस मिल्क केक की लागत पर 30 से 40 रुपये खर्च होते हैं उसे बाजारों में 350 से 400  रुपये प्रति किलो आसानी से बेचा जा रहा है। हालांकि खाद्य विभाग इन मिठाईयों की बिक्री पर रोकथाम के लिए भरकस प्रयास कर रहा है। बावजूद इसके मिलावटखोर बाज नहीं आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें - बदायूं : आजीवन कारावास काटेगा पति...पत्नी की गला दबाकर की थी हत्या

ताजा समाचार

अयोध्या में कुर्मी महाकुंभ के जरिए किया जातीय शक्ति प्रदर्शन, लिया यह संकल्प
संभल की खुदाई खत्म नहीं हुई थी कि अब बदायूं में दूसरे समुदाय की जमीन पर मंदिर का दावा...
Lucknow News : बिडिंग गाइडलाइन का उल्लघंन कर पांच लाख घरों में लगाये गये घटिया क्वालिटी के Prepaid meter
किशोर कुणाल के निधन से अयोध्या स्तब्ध, राम मंदिर निर्माण में 10 करोड़ रुपए व सोने का धनुष किया था दान
मुख्यमंत्री के हाथ में विकास की नहीं बल्कि ‘विनाश’ की रेखा, बोले अखिलेश यादव BJP सरकार में नहीं हुआ कोई काम
शाहजहांपुर: अपनी अकाउंटेट से फोन पर करता था गंदी बात, कंपनी के एमडी पर रिपोर्ट दर्ज